Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

भीड़ के शाहीनबाग की तरफ मार्च करने की अफवाह

नई दिल्ली, 1 मार्च (आईएएनएस)। शाहीनबाग और इससे सटे इलाकों में रविवार को तनाव फैल गया, जब इस तरह की अफवाह उड़ी कि एक भीड़ प्रदर्शन स्थल की ओर मार्च कर रही है। हालांकि आप नेता के साथ ही पुलिस ने इसे अफवाह करार दिया।

आम आदमी पार्टी के नेता महमूद अहमद ने सोशल मीडिया पर इसे अफवाह करार दिया और कहा कि स्थिति सामान्य है। अहमद ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट कर कहा कि यहां सबकुछ सामान्य है।

अहमद ने लोगों से अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की। उन्होंने कहा कि जैतपुर, मदनपुर खादर इलाकों में हालात सामान्य हैं।

उधर शाहीनबाग में मौजूद संयुक्त पुलिस आयुक्त देवेश श्रीवास्तव ने मीडिया से कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें और कहा कि इन अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

–आईएएनएस

Exit mobile version