Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

मंत्री Premchand Aggarwal से थप्पड़ कांड पर Puskar Singh Dhami फायर

मंत्री Premchand Aggarwal से थप्पड़ कांड पर Puskar Singh Dhami फायर | ये तमाचा ‘प्रेम’ पर भारी पड़ने वाला है !

मंत्री Premchand Aggarwal से थप्पड़ कांड पर Puskar Singh Dhami फायर  | Uttarakhand News

तो क्या से क्या हो गया… क्यों हो गया… किसलिए हो गया… ये किसी को समझ में आया या नहीं… लेकिन जिसपर गुजरी है… उस सुरेंद्र सिंह नेगी को ये समझ में नहीं आया… ये क्या उसके साथ हो गया… मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के ये प्यार, ये दुलार के बाद एक और सत्कार… नेगी को समझ नहीं आ रहा है… वैसे तो सुरेंद्र सिंह नेगी की पत्नी को भी नहीं आ रहा है…आखिर उनका पति है तो कहा….

तमाचे की गूंज देवभूमि हर जगह गूंज रही है… कहने वाले कह रहे हैं… एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी… अब ये किसकी कमजोरी है… किसके लिए जरूरी है… और किसके लिए मजबूरी है… ये तो वो ही जाने… लेकिन गजब बात तमाचे और कुटाई की तस्वीर हर ओर दिख रही है…. तमाचा और कुटाई का सेलर कौन है… मजबूरी को बायर बन गया… सबकुछ तस्वीर की जुबानी है… लेकिन हद देखिए… बावजूद इसके सबकुछ आंखों के सामने हो रहा है… हम तो बोल सकते हैं… बोल रहे हैं… हम तो लिख सकते हैं… लिख रहे हैं… हम क्या क्या हो रहा है… वो कर सकते हैं… तो कर रहे हैं… बाकि जो हो रहा है… देवभूमि में मुक्केबाजी औऱ तमाचेबाजी का सिलसिला चलाने वालों को क्या कहा जाए…. अच्छा नहीं लगता है… बोलेंगे तो सिस्टम के खेवनहार कहेंगे… ये तो बोलता है…
बताइये तस्वीर तो हर कोई देख रहा है… कही पर भी सुरेंद्र सिंह नेगी, वही जो तमाचे खाता नजर आ रहा है… जिसकी बेफिक्री के साथ धुनाई हो रही है… उसपर अपने देवभूमि के मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल से 1150 रुपये लूटने का आरोप लगा दिया… कह दिा चलती सड़क पर सरकारी काम में बाधा डाली, गाली गलौच की, जान से मारने की धमकी दी… अब इसलिए उत्तराखंड पुलिस ने मंत्री और उनके गनर के हाथों सरे आम कूटे गए सुरेंद्र सिंह नेगी के खिलाफ आईपीसी की धारा 392 , 332, 553, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया…

वैसे कहा जा रहा है…कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल का वीडियो वायरल होने के बाद पश्चात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस पूरे घटनाक्रम से खासे नाराज हैं..संपूर्ण घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच के आदेश पुलिस महानिदेशक को दिए निर्देश… वही दिल्ली से देहरादून लौटने पर कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल को तलब दिया…धामी कहते हैं… निर्दोष को न मिले सजा, भेद-भाव और पक्षपातपूर्ण कार्यवाही किसी भी सूरत में न होगी बर्दाश्त… तो प्रेमचंद्र अग्रवाल और सुरेंद्र सिंह नेगी दोनों में से किसे सीएम पुष्कर सिंह धामी क्लीनचिट देते हैं….

Exit mobile version