Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

महिला टी-20 विश्व कप : अपने अंतिम मैच में चमकीं शशिकला, श्रीलंका 9 विकेट से जीता

मेलबर्न, 2 मार्च (आईएएनएस)। करियर का अंतिम मैच खेल रही शाशिकला श्रीवर्धने (16 रन पर 4 विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की मदद से श्रीलंका ने सोमवार को यहां खेले गए आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के ग्रुप-ए मैच में बांग्लादेश को नौ विकेट से हरा दिया।

इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने श्रीवर्धने को विजयी विदाई दी। श्रीलंका ने टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करते हुए बांग्लोदश को आठ विकेट पर 91 रन पर रोक दिया और फिर 27 गेंद शेष रहते एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें सेमीफाइनल की होड़ से पहले ही बाहर हो चुकी हैं।

श्रीलंका की ओर से हसीनी परेरा ने 53 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से नाबाद 39, कप्तान चमारी अटापटटू ने 22 गेंदों पर दो चौकों और इतने ही छक्के के सहारे 30 और अनुष्का संजीवनी ने 18 गेंदों पर दो चौकों के सहारे नाबाद 16 रनों की पारी खेली।

बांग्लादेश की ओर से नाहिदा अक्तर को एक विकेट मिला।

इससे पहले, श्रीलंका ने बांग्लादेश को आठ विकेट पर 91 रन पर थाम दिया। बांग्लादेश की ओर से निगार सुल्ताना ने 39, संजीदा इस्लाम और फरजाना हक ने 13-13 जबकि रितु मोनी ने आठ रनों का योगदान दिया।

श्रीलंका के लिए अपने करियर का आखिरी मैच खेल रही श्रीवर्धने ने चार विकेट लिए। श्रीवर्धने ने इस मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उनके अलावा अचीनी कुलासिरया ने दो और कविशा दिल्हारी ने एक विकेट लिया।

–आईएएनएस

Exit mobile version