Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

‘माफिया Don Brijesh Singh ने मुझे 51 लाख रुपए दिए’ BJPविधायक ने ऐसा क्यों कहा

‘माफिया Don Brijesh Singh ने मुझे 51 लाख रुपए दिए’… बीजेपी विधायक ने ऐसा क्यों कहा, अब सीएम योगी क्या फैसला लेंगे ?

'माफिया Don Brijesh Singh ने मुझे 51 लाख रुपए दिए' BJPविधायक ने ऐसा क्यों कहा | The Rajneeti

माफिया ब्रजेश सिंह के नाम से माफिया मुख्तार अंसारी कांपता… बीजेपी विधायक पर क्यों हुआ मेहरबान
माफिया डॉन बृजेश सिंह हमें पैसा देता है… बीजेपी MLA ने ये क्‍या कह दिया
‘माफिया डॉन बृजेश सिंह ने मुझे 51 लाख रुपए दिए’…आखिर BJP विधायक ने ऐसा क्यों कहा?

कहा जाता है… नेताओं को सोच समझकर बोलना चाहिए… अगर बिना सोचे समझे बोलने का प्रयास कोई करता है… तो उसका परिणाम देवरिया के बरहज विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक दीपक मिश्रा उर्फ शाका बाबा के साथ जो हो रहा है… वैसा ही होगा…बड़बोलापन कई बार ख़तरनाक भी हो जाता है… अब बीजेपी विधायक ने बोलने के क्रम में सोचा होगा… जरा अपनी ताकत की नुमाइश कर दी जाए… बता दिए जाए… बाहुबली ब्रजेश सिंह, जिससे माफिया मुख्तार अंसारी भी कांपता है… उसका नाम अपने समर्थन में कर लिया जाए… ब्रजेश सिंह की सहानभूति और कृपा दृष्टि को अपनी ओर मोड़ने के लिए उदाहरण दे दिया जाए…. उदाहरण तो दे दिया… लेकिन शाका बाबा ने सिर्फ अपनी सियासत बल्कि सीएम योगी की कार्यशैली से बीजेपी को मिल रहे राजनीतिक माइलेज को माका नाका कर दिया… मने ग़ज़बें नेतागिरी के चक्कर में माननीय ने ऐसा कहा… कि जिसने भी सुना उसने कहा… ऐसा है क्या…
शाका बाबा का विवादित बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है… वायरल वीडियो में बीजेपी विधायक एक समारोह में खुले मंच से कह रहे हैं कि उत्तरी भारत का सबसे बड़ा माफिया डॉन बृजेश सिंह हमें पैसा देता है… देवरिया के बड़े बड़े उद्योगपती भी हमें पैसा देते हैं… चुनाव में मुझे 10 करोड़ रुपए मिले थे… इतना पैसा और वोट अभी तक किसी को नहीं मिला है… बताया जाता है कि विधायक ने यह बयान पिछले सप्ताह एक विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया थ…

वायरल वीडियो में दीपक मिश्र मंच पर माइक लेकर कह रहे हैं कि 51 लाख रुपया मुझे उत्तरी भारत का सबसे बड़ा डॉन बृजेश सिंह दिया है… देवरिया का एक व्यापारी संजय कानोडिया मुझे 51 लाख रुपया देता है… विधायक ने एक और व्यक्ति का नाम लेते हुए कहा कि वह मेरे लिए अपना खजाना खोल कर कहता है कि घटने ही नहीं दूंगा… हमसे क्या लड़ते हैं ये लोग… ऐसे ऐसे करके 10 करोड़ रुपए मुझे जनता ने दिया…

दीपक मिश्रा शाका देवरिया जिले के बरहज विधानसभा से भाजपा के विधायक हैं… उनके पिता स्वर्गीय दुर्गा प्रसाद मिश्र भी इसी विधानसभा क्षेत्र से कई बार विधायक और प्रदेश में मंत्री रहे हैं… दुर्गा मिश्र की गिनती किसी जमाने में भाजपा के कद्दावर नेताओं में होती थी… भारतीय जनता पार्टी की स्थापना के बाद दुर्गा मिश्र गोरखपुर मंडल में भाजपा के पहले विधायक चुने गए थे…बीते विधानसभा चुनाव में दीपक मिश्र भाजपा के टिकट पर बरहज से विधायक चुने गए…

Exit mobile version