Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

मुलायम की सलाह पर चली अखिलेश की ‘साईकिल’

  • अखिलेश फिर से कर सकते हैं साइकिल यात्रा
  • 2022 के लिए अखिलेश की 2012 वाली ‘राजनीति’
  • 75 जिलों की जनता के पास साइकिल से जाएंगे अखिलेश !
  • उपचुनाव से मिली खुशी अब जल्द शुरू करेंगे साइकिल यात्रा


यूपी में 2012 की सियासी जंग में जब सपा की लड़ाई बीएसपी से थी… बीएसपी के साथ बीजेपी समेत सभी विरोधी पार्टियों से थी… उस दौर में मायावती की बीएसपी की रफ्तार में धार अन्य पार्टियों से कुछ ज्यादा ही तेज थी… तब यूपी समेत देश की सियासत में सपा संरक्षक, जो उस वक्त पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे… वही मुलायम जो कद्दावर नेताओं की जमात में शामिल थे… अखिलेश का अस्तित्व तो सिर्फ युवा चेहरे को तौर पर सपा में मौजूद था…तब अखिलेश पिता मुलायम से सियासत की बारिकियों को एक एककर सीख रहे थे… उसी दौर… उसी साल 2012 में बीएसपी के अश्वमेद्य यज्ञ को भंग करने के लिए… यूपी की सत्ता पर पकड़ बनाने के लिए…. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने एक बड़ा फैसला लिया था… साहसिक कदम उठाया था… मायावती को रोकने के लिए युवा चेहरे के तौर पर अखिलेश यादव आगे किया… अखिलेश को यूपी के 75 जिलों में साइकिल से यात्रा करने के लिए प्रेरित किया… अखिलेश ने मुलायम की सलाह पर अमल किया… एक जिले से दूसरा जिला, दूसरे जिले से तीसरा, तीसरे से चौथा… ऐसा करते करते 75 जिलों में अखिलेश साइकिल से घुम आए… जनता के सामने उस वक्त की मायावती सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की… उनकी कमियों को एक एककर वाकिफ कराया… तमाम सवाल उठाए… दावे किए… वादे किए… इसी का परिणाम रहा अखिलेश ने मायावती को सत्ता से बेदखल करने में कामयाबी हासिल की,… पंचम तल की गद्दी पर काबिज हुए…. अखिलेश यादव ने आखिरी बार साल 2012 में राज्य में साइकिल यात्रा की शुरुआत की थी… जिसके बाद पार्टी बड़े ही आराम से बहुमत के साथ सत्ता में आई…अबकी बार 2022 के लिए मुलायम सिंह यादव की उसी सलाह पर अखिलेश फिर से साइकिल से निकलने वाले हैं…. जनता के बीच जाने वाले हैं….

अखिलेश यादव सपा कार्यकर्ताओं को संगठित करने के लिए जल्द ही राज्यव्यापी… यानि 75 जिलों में साइकिल यात्रा की शुरुआत कर सकते हैं… यात्रा के लिए रूट चार्ट पर फिलहाल काम जारी है…अखिलेश हाल के उपचुनावों के परिणामों से खुश हैं, जहां उनकी पार्टी ने 11 में से तीन सीटें जीती और पांच सीटों में दूसरे स्थान पर रही…अब अखिलेश की कोशिश बस यही है… कि साल 2022 विधानसभा चुनावों तक उनकी साइकिल की रफ्तार यूं ही बनी रहे….अखिलेश जीत की इस गति को बरकरार रखना चाहते हैं


सपा सूत्रों के मुताबिक, अखिलेश यादव राज्य के सभी 75 जिलों की यात्रा करेंगे और इस दौरान वो पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों संग बातचीत भी करेंगे…अखिलेश राज्यव्यापी साइकिल यात्रा के दौरान किसानों, छात्रों और युवाओं से संबंधित मुद्दों को भी संबोधित करेंगे…सपाई मानते है कि साइकिल यात्रा पार्टी के लिए काफी लकी है… जब कभी पार्टी अध्यक्ष ने साइकिल यात्रा की है, पार्टी सत्ता में आई है


अखिलेश की कोशिश बस अब यही है सपा को बीजेपी का सशक्त विकल्प के तौर पर पेश करना… जनता को ये बताना… सपा ही भाजपा का रास्ता रोक सकती है… और वो भी अपने बूते… सपा अब भाजपा के खिलाफ बड़ा आंदोलन भी शुरू करने की रणनीति पर काम कर रही है… इस साल अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव से पहले साइकिल यात्रा पर निकलने की तैयारी की थी लेकिन जब सपा का बसपा से गठजोड़ हो गया तो उन्होंने इस आयोजन को स्थगित कर दिया था… लेकिन इस बार जबकि अखिलेश ने अपने इरादे जाहिर कर दिए… ये जता दिया कि सपा अकेले ही बीजेपी से मुकाबला करेगी… उम्मीद कर सकते हैं… अखिलेश फिर साइकिल से यूपी के 75 जिलों में घुमेंगे

Exit mobile version