यंगून, 2 जुलाई (आईएएनएस)। म्यांमार के कचिन राज्य में गुरुवार को एक हरिताश्म खनन क्षेत्र में भूस्खलन की चपेट में आने के बाद करीब 113 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोगों के लापता होने की सूचना है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, करीब 304 से भी अधिक मीटर ऊंची चट्टान टूटने के कारण पत्थर एकत्र करने वाले उसकी चपेट में आ गए और मलबे में दब गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अग्निशमन विभाग के बयान का हवाला देते हुए कहा, मानसून की बारिश के कारण सुबह 8 बजे हापाकांत टाउनशिप के सेत मु गांव में हरिताश्म खदान स्थल पर भूस्खलन हुआ। बचाव कार्य और लापता लोगों की तलाश जारी है।

कचिन राज्य में घातक भूस्खलन अक्सर होते हैं, जिसे हरिताश्म भूस्खलन के तौर पर जाना जाता है।

इस क्षेत्र में कई स्थानीय लोग हरिताश्म के टुकड़े बीनकर और उसे बेचकर जीवन यापन करते हैं। हरिताश्म गहने बनाने में काम आता है।

साल 2015 में नवंबर में भी इस क्षेत्र में एक बड़ा भूस्खलन हुआ था, जिसमें हरिताश्म बीनने वाले करीब 116 लोग मारे गए थे।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, म्यांमार दुनिया का सबसे बड़ा हरिताश्म का स्रोत है।

यह देश हरिताश्म का 3000 करोड़ डॉलर से भी अधिक का व्यापार प्रतिवर्ष करता है।

–आईएएनएस