Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी के ‘Chhota Shakeel’ पर CM Yogi के ‘Yash’ का ‘वज्रपात’

यूपी के ‘Chhota Shakeel’ पर CM Yogi के ‘Yash’ का ‘वज्रपात’ | मिट्टी में मिल गया मोस्ट वॉन्टेड अपराधी अनिल दुजाना….

यूपी के ‘Chhota Shakeel’ पर CM Yogi के ‘Yash’ का ‘वज्रपात’  | Wanted

कभी पुलिस की सुरक्षा के घेरे में रहता था लेकिन आज पुलिस ने ही उसकी हस्ती को मिट्टी में मिला दिया
यूपी STF अपने स्थापना दिवस पर खुद दिया तोहफा… मोस्ट वॉन्टेंड अनिल दुजाना को कर दिया ढेर
माफियाओ पर योगी का ऑर्डर… यूपी STF के एडीजी अमिताभ यश का एक्शन… अब एक और माफिया का खेल खत्म

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगता है… यूपी एसटीएफ को पूरा आदेश दे दिया… माफिया अगर सुधरेंगे नहीं तो मिट्टी में मिला दो… यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने भी लगता है… सीएम योगी को कह दिया… आपने ऑर्डर दे दिया… अब माफिया या तो सुधरेंगे… या जेल में रहेंगे… या फिर ढेर कर दिए जाएंगे… तस्वीर देख लीजिए… कभी पुलिस की सुरक्षा में रहता था… यूपी का ये मोस्ट वॉन्टेड अपराधी… पुलिस से बचाती थी… लेकिन लगता है… तभी से उसने मान लिया होगा कि अपना तो पुलिस रखवाला है…लेकिन इस मुगालते में रहते हुए वो पुलिस के ही खिलाफ चला गया… अब यूपी एसटीएफ अपने स्थापना दिवस पर खुद को तोहफा दे दिया…अनिल दुजाना को ढेर कर दिया

यूपी एसटीएफ अभिताफ यश ने अनिल दुजाना पर बड़ा बयान दिया…कद दिया.. यूपी एसटीएफ की 25वीं जयंती है… यूपी एसटीएफ के गठन के दिन ही हमारी मेरठ टीम ने दुर्दांत अपराधी को मार गिराया… ये बहुत बड़ी बात है… दुजाना 64 माफियाओं लिस्ट में 42वें नंबर पर था… इस बार भी कुछ बड़े अपराध को देने के फिराक में था… एसटीएफ ने उसके इरादे को उसको खत्म कर उसके अंदर ही दफ्न करके छोड़ दिया…

कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना उर्फ अनिल नागर को एसटीएफ ने मेरठ में मुठभेड़ में मार गिराया है… दुजाना 10 अप्रैल को जमानत पर बाहर आया था… जेल से रिहा होते ही उसने गौतमबुद्ध नगर में अपने खिलाफ गवाही दे रहे लोगों को धमकियां दी थीं.. एसटीएफ को जानकारी मिली थी कि वो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है… इसके चलते उसकी तलाश शुरू की… इसी क्रम में उसके मेरठ में छिपे होने की सूचना मिली…दुजाना पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 60 से ज्यागा आपराधिक केस दर्ज हैं… इसमें दुजाना के खिलाफ नोएडा, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हत्या, लूट, डकैती और उगाही जैसे संगीन मामलों में एफआईआर दर्ज हैं…

दिल्ली और यूपी की पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी… बीते साल दिल्ली पुलिस ने दुजाना और उसके दो साथियों को गिरफ्तार भी किया था… दुजाना गौतमबुद्ध नगर का रहने वाला है… साल 2011 में उसके गैंग ने साहिबाबाद में एक शादी समारोह में शूट आउट किया था, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी…

बुलेटप्रूफ जैकेट में दुजाना को कोर्ट ले जाती थी पुलिस

दुजाना की कुख्यात माफिया सुंदर भाटी और उसके गैंग से रंजिश रही है… इस रंजिश में कई हत्याएं हो चुकी हैं… साल 2012 में दुजाना और उसके गैंग ने सुंदर भाटी और उसके करीबियों पर AK-47 राइफल से हमला किया था… ये दोनों गैंग सरकारी ठेकों, सरिया की चोरी और टोल के ठेकों को लेकर अक्सर आमने-सामने आते रहे हैं… यही वजह थी कि पुलिस दुजाना को जब पेशी पर लेकर कोर्ट जाती थी तो उसे बुलेटप्रूफ जैकेट दी जाती थी….

नरेश भाटी की हत्या के बाद दुजाना ने सुंदर पर किया हमला

अनिल दुजाना गैंगस्टर नरेश भाटी का करीबी और शूटर था… नरेश की हत्या सुंदर भाटी ने करवाई थी. इसके बाद बदला लेने के लिए अनिल ने सुंदर पर हमला किया था… यहीं से दोनों के बीच अदावत का ऐसा सिलसिला शुरू हुआ, जिसमें कई बार गोलियां चलीं. फिलहाल अनिल दुजाना ही नरेश भाटी गैंग की कमान संभाल रहा था…

दुजाना को पश्चिम यूपी में छोटा शकील कहा जाता था

अनिल दुजाना का खौफ कुछ इस कदर था… कि उसे अपराध जगत खासकर पश्चिम यूपी में छोटा शकील कहा जाता था. कहा जाता है कि जिसने भी उसके खिलाफ आवाज उठाई, दुजाना ने उसकी हत्या करवा दी. कोई भी उसके खिलाफ बोलने से भी डरता था….
गौरतलब है कि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने आपराधिक गिरोहों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की मुहिम छेड़ रखी है…. कई बार वो दो टूक कह चुके हैं कि माफिया अपराध करने से तौबा कर लें, वरना उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी… ये कार्रवाई उसी चेतावनी को ना मानने का परिणाम है… यूपी एसटीएफ एडीजी अमिताभ यश एंड टीम ने कुख्यात अपराधी का खेल खत्म कर दिया… साथ ही संदेश दे दिया… यूपी में रहना है… अपराध से तौबा तौबा कहना ही होगा…

Exit mobile version