Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी में डेंगू का डंक, अखिलेश ने CM योगी को घेरा

  • डेंगू के डंक से यूपी हलकान
  • यूपी में डेंगू के ‘प्रकोप’ पर अखिलेश ने जताई चिंता
  • अखिलेश के निशाने पर आई योगी सरकार
  • कहा-चिकित्सा व्यवस्था ध्वस्त

अस्पतालों में जब मौत चरम पर है… जब व्यवस्था चरमराई हुई दिखने…. जब उसकी जद में जनता आने लगे… तो जनप्रितिधियों के लिए खामोशी की चादर को ओढ़ लेना गुनाह है… एक मजबूत विपक्ष की पहचान है… कि आवाज उठाए… विरोध के झंडे उठाए… सिस्टम को नींद से जगाए…. अपनी सियासत को उपरी पायदान पर ले जाकर हुंकार भरे हैं… अब तक डेंगू के प्रकोप को झेल यूपी की जनता की आवाज बनकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आए हैं… प्रदेश की बिगड़ी सेहत को लेकर सवाल उठाए…अखिलेश की नजर में यूपी में चिकित्सा व्यवस्था ध्वस्त हो गई है…. अखिलेश ने डेंगू से लगातार बढ़ती मौतों पर चिंता जताई है… सीधा आरोप लगाया है… कहा अस्पतालों में दवाएं न मिलने के कारण मौतें अधिक हो रही हैं

अखिलेश यादव ने मुताबिक अस्पतालों में इलाज नहीं मरीजों को तकलीफ और संक्रमण बांटा जा रहा है… न तो मरीजों की जांच की सुचारु व्यवस्था है और न दवाएं मिल पा रहीं हैं… राजधानी लखनऊ में भी हरदिन किसी न किसी की डेंगू से मौत हो रही है… कई अधिकारी और नेता भी डेंगू के शिकार हो चुके हैं…. भाजपा की एक महिला नेत्री और छात्रा की कल ही मौत हुई… यहां डेंगू मरीजों की संख्या 1100 तक पहुंच चुकी है… कई अस्पतालों में जांच किट भी नहीं है… बहुत मरीजों को बिना इलाज वापस किया जा रहा हैं

अखिलेश यही नहीं रुके… वो सरकार से लेकर स्वास्थ्य विभाग पर एक के बाद एक आरोप लगाते चले गए…. कहा- शासन के दबाव में मरीजों की संख्या और मौतों की जानकारी नहीं दी जाती है… शासन और प्रशासन का रवैया निहायत निंदा योग्य है… सरकार मौतों के दोष से बच नहीं सकती है…राज्यपाल की टिप्पणी का हवाला दिया… जब राज्यपाल की ओर से टिप्पणी की गई थी… कि उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में कमीशनबाजी चल रही है… अखिलेश को लगता योगी जनता की सेहत को लेकर संवेदनशील नहीं है… इसलिए तो पूरी स्वास्थ्य सेवाएं चौपट हो चुकी है

इस वक्त डेंगू की चपेट में यूपी है…. लखनऊ में 11 सौ डेंगू के मरीज मिले है… कई की मौत हुई है… कानपुर के बिठूर विधानसभा क्षेत्र में डेंगू बुखार से 20 लोगों की मौत हो गई… कल्याणपुर में 13 और महाराजपुर में 24 लोगों की मौते हुई…. बिल्हौर में 16 लोगों की मौत हो गई… खुद सीएम के गृह जनपद गोरखपुर जो जापानी बुखार पीड़ित है… वहां भी डेंगू की बीमारी फैलने से दर्जनभर लोगों की मौंते हो गई…अब इन मौतों पर तो जवाब देना ही होगा…. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव वहीं कर रहे है

Exit mobile version