थाने में पुलिसकर्मियों का मोर डांस….योगा डे के स्वागत की अजब गजब तैयारी
पूरा थाना कर रहा था योगा…औऱ अचानक पहुंचा मोर करने लगा डांस
बदलते वक्त की बदलती तस्वीर…इंसानों के बीच रहने लगे हैं अब मोर
पक्षी और जानवरों से इंसानों की दोस्ती की कहानी फिल्मों में कई बार देखी होगी…हकीकत में भी इक्के दुक्के मामले आ जाते हैं…लेकिन अब पक्षी खुद इंसानों के साथ रहना चाहता है….इस रिपोर्ट को लेकर सबसे बड़ा खुलासा हो गया है…एक ओर देश अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की तैयारी कर रहा है…तो दूसरी तरफ राष्ट्रीय पक्षी भी योगा में हिस्सेदारी चाहता है…आपको जब पता लगेगा की ये मोर क्यों नाच रहा है…तो सोचने को मजबूर हो जाओगे की क्या ऐसा भी हो सकता है…लेकिन तस्वीर बता रही है कि आज कल तो कुछ भी हो सकता है…वो वक्त दूसरा था जब नाचते मोर इंसानों को देखकर भाग जाते थे…लेकिन अब वक्त के साथ साथ मोर ने भी खुद को बदलने की तैयारी में है..वीडियो में साफ साफ देखा जा सकता है…कि योगा चल रहा है और मोर भी वहीं डांस कर रहा है….भारी संख्या में लोगों को देखकर मोर भागा नहीं…मानों ऐसा सुरुर सवार था कि आज तो वो डांस करके ही रहेगा….मोर की इस करतब को कैमरे में कैद किया गया…जो लोग योगा कर रहे थे उनको भी खूब मजा आ रहा था…लेफ्ट राइट ही नहीं चारों एंगल से मोर बड़ा आराम महसूस कर रहा है…दौड़ दौड़ कर घूम घूमकर मोर के नाचते और ठुमके जैसी करतब को लोग खूब पसंद कर रहे हैं…फड़फड़ाते पंख को देखने को लिए लोगों की आंखें लगातार टकटकी लगाए मोर को उत्साहित आंखों से देख रही हैं…य़ोगा कर रहे लोग उछल भी रहे हैं और हाथ पैर भी झटक रहे हैं…लेकिन फिर भी मोर उनको देख कर और ज्यादा नाच रहा होता है…इस वीडियो में दो बड़ी बातें हैं.,..,जो नोट करने लायक है…पहला जो लोग योगा कर रहे हैं वो कौन हैं…और दूसरा मोर के नाचने की हौसला अब धीरे धीरे बढ़ क्यों रहा है…मतलब इंसानों के बीच मोर क्यों नाच रहे हैं…इन दोनों राज से पर्दा उठाने का वक्त आ गया है….तो चलिए अगले एक मिनट में हम आपको बताएंगे कि…किस वजह से मोर ने डांस किया है…..
ये जो आप वीडियो देख रेह हैं…ये किसी पार्क की नहीं…ये किसी चिड़ियाघर की नहीं..बल्कि ये कोतवाली है…जी हैं…वही कोतवाली जहां अपराधियों पर हंटर चलता है…औऱ कानून को कंट्रोल किया जाता है…उस कोतवाली में अब मोर नाचने लगे हैं…पूरा वीडियो प्रतापगढ़ के लालगंज कोतवाली का है…और जो लोग मोर के साथ योगा कर रहे हैं वो लोग बाहर से नहीं आए हैं…बल्कि खुद लालगंज कोतवाल औऱ पुलिसकर्मी है…अब आप ये मत सोचिएगा कि…मोर को लाकर योगा किया जा रहा औऱ डांस…ऐसा बिल्कुल नहीं है….जब पुलिसकर्मियों के फिटनेस के लिए योगा कराया जा रहा था..उसी बीच मोर आ पहुंचा…फिर क्या था…पुलिसकर्मी योगा कर रहे थे.,..मोर ये सब देख रहा था…अचानक मोर ने भी अपने पंख खोलने शुरू कर दिए….योगा कर रहे पुलिसकर्मी भी जोश से हाई हो गए…और योगा की स्पीड को बढ़ा दिया…योगा देख कर मोर धीरे धीरे पूरे पंख खोल देता है…और नाचने लगता है….मोर के इस कतरब का वीडियो कैमरे में कैद किया जाने लगा….लालगंज कोतवाली की इस अनोखी तस्वीर की चर्चा औऱ सराहना पूरे जिले समेत पूरे प्रदेश में हो रही है..क्योंकि पहले ऐसा नहीं था कि इंसानों के बीच मोर रहता हो…लेकिन अब हो रहा है….पूरे कोतवाली परिसर का माहौल बदल गया…उत्साह से भरे पुलिसकर्मी भी योगा की प्रैक्टिस करने लगे थे…आपको बता दें कि…21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भारत मनाने जा रहा है….अब वीडियो में मोर भी इंसानों के साथ योगा डे का स्वागत करने वाले हैं….