लखनऊ के थाना काकोरी के दुबग्गा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत दिन के गश्त पुलिस की खुलती पोल 7 साल और 8 साल 6 साल के मासूम बच्चे नशीले पदार्थ प्रतिबंधित चीजें दुबग्गा सब्जी मंडी के आसपास बेचकर फिर खेलते हैं दिनदहाड़े जुआ जहां सरकार द्वारा बाल मजदूरी पर रोक लगाई गई है वहीं दुबग्गा सब्जी मंडी के आसपास दुबग्गा मंडी के अंदर मासूम बच्चे बाल मजदूरी करने पर मजबूर हैं जिम्मेदार अधिकारी गण देख कर भी अनदेखा कर रहे हैं इनको रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं छोटे मासूम बच्चे कल देश का उज्जवल भविष्य बनाने वाले जो आज काकोरी थाना पुलिस की लापरवाही के चलते दिनदहाड़े जुआ खेल रहे हैं दुबग्गा चौकी आई एम रोड क्षेत्र में सारे के सारे गैर कानूनी कार्य होते रहते हैं पुलिस कुर्सी पर बैठकर मस्ती मारती है क्षेत्र में जुआ नशीले पदार्थ गुंडागर्दी सारे गैर कानूनी कार्य होते रहते हैं पुलिस रोकने मैं नाकाम साबित नजर आ रही है दिन में पुलिस की गश्त के नाम पर होती खानापूर्ति