लखनऊ, 25 मार्च(आईएएनएस)। कोरोनावायरस की चुनौती से निपटने के लिए पूरे देश में लागू 21 दिनों के लॉकडाउन को उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने एक कठिन व्रत बताया है। बुधवार से शुरू हुए नवरात्र पर उन्होंने परिवार की सलामती के लिए इस कठिन व्रत के पालन की जरूरत बताई है।
शर्मा ने बुधवार को ट्वीट किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर मध्यरात्रि से शुरू हो चुके लॉकडाउन को कर्फ्यू की तरह नहीं 21 दिनों के कठिन व्रत की तरह लीजिए। यह व्रत है, आपकी व आपके परिवार की सलामती और देश को इस महामारी के प्रकोप से बचाने के लिए।
श्रीकांत शर्मा ने जनता से 21 दिनों तक घर के अंदर कैद होकर जनता कर्फ्यू की तरह सफल बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जब तक अतिआवश्यक न हो घर से बाहर बिल्कुल न निकलें। याद रखें कि कोरोना के खिलाफ जंग आप सबके सहयोग से ही जीती जा सकती है।
–आईएएनएस