2024 की लड़ाई को लेकर यूपी में सपा की रणनीति क्या होगी… इसका ऐलान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कर दिया है… अखिलेश की बात सुनेंगे तो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ये कहने के लिए मजबूर हो जाएंगे… वाकई में अखिलेश ने सही फैसला लिया… ये हुई ना बात… लेकिन देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस सुनेगी… तो ये कहेगी… अच्छा आपने ऐसा फैसला लिया है…. चलिए ठीक है… राहुल, प्रियंका समेत यूपी के कांग्रेस नेता यही कहेंगे… चलिए आपने अपनी पार्टी के लिए ये फैसला लिया… अब हम अपना रास्ता सोचेंगे… यूपी की जितनी भी छोटी पार्टियां है वो ये सोचने के लिए मजबूर हो जाएगी… अखिलेश ने ऐसा फैसला क्यों किया… बीजेपी के खिलाफ मुकाबले के लिए क्या यही फैसला लेना था… इधर सपा अध्यक्ष अखिलेश की ओर से लिए जा रहे इस फैसले से बीजेपी भी सोचने के लिए मजबूर हो जाएगी… आखिर अखिलेश के विश्वास की वजह क्या है… अखिलेश को इतना विश्वास ऐसे कैसे हो गया कि ये फैसला लिया… ऐसी क्या रणनीति है… अखिलेश के पास जिसके तहत अखिलेश को लगता है… ऐसा करना ठीक होगा…
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2024 की लड़ाई को लेकर अपनी रणनीति से एक अहम फैसले का एलान कर दिया है… ’24’ की लड़ाई में चुनाव से पहले उनकी पार्टी सपा किसके साथ गठबंधन करेगी…. या नहीं… अपनी ये बात में अखिलेश ने जाहिर कर दी… दरअसल यूपी में लोकसभा चुनाव की तैयारी में सभी पार्टियों ने खुद को झोंक दिया है… बीजेपी और सपा ने अपनी रणनीति के अनुसार काम शुरू कर दिया है… बीजेपी ने तो अपनी रणनीति को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के जरिए जाहिर कर दिया… जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी बीजेपी को चुनाव लड़ने का स्टैंड दिया… 2017 से पहले यूपी का कितना विकास हुआ और 2017 के बाद कितना विकास… इस तुलनात्मक अध्ययन को जनता के बीच ले जाकर… अध्ययन से निकले निष्कर्ष को बताकर बीजेपी की बात पहुंचाने का आदेश दिया… 2012 से लेकर 2017 के मार्च तक अखिलेश की सरकार रही है… वो मुख्यमंत्री रहे… 2017 के बाद से अब तक यूपी में बीजेपी की सरकार है… और यूपी की कमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों में हैं…. यानी साफ है… कि बीजेपी अपनी लड़ाई सपा से मान रही है… अब जबकि बीजेपी ने अपनी लड़ाई सपा जाहिर कर दी है… तो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी खुला एलान कर दिया… उनकी पार्टी सपा यूपी में आगामी लोकसभा चुनाव में चुनाव से पहले किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी…
दरअसल अखिलेश यादव से विपक्षी एकता को देखते हुए बीजेपी के खिलाफ सपा का किसी और दल के साथ गठबंधन से जुड़ा सवाल पूछा गया… जिसके अखिलेश यादव ने बिल्कुल स्पष्ट कर दिया कि
अब सपा यूपी में लोकसभा चुनाव से पहले किसी और दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी….
जिससे बीजेपी के खिलाफ यूपी में एकजुट हो रहे विपक्षी दलों को भी झटका लग सकता है… तो क्या माना जाए 2024 की लड़ाई में बीजेपी जहां छोटे छोटे दलों से गठबंधन करने के मूड में हैं… वहीं अखिलेश की ओर से ये फैसला लेना कि चुनाव से पहले किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेंगे… ये सही फैसला है… क्या अखिलेश ने ये कदम उठाने का फैसला क्यों लिया… कही ऐसा तो उन्हें शिवपाल यादव ने विश्वास दिलाया है… अकेले चुनाव लड़कर ही ज्यादा से ज्यादा सीटे सपा जीत सकती है…. आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूर दीजिए…