Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

विदेशी पत्रकारों का चीन में स्वागत : चीन पत्रकार संघ

बीजिंग, 18 दिसम्बर (आईएएनएस)। चीन पत्रकार संघ ने शनिवार को पेइचिंग में चीनी और विदेशी पत्रकारों का चीनी नववर्ष पर मिलन समारोह आयोजित किया। चीन पत्रकार संघ के अध्यक्ष चांग याननोंग ने सभी देशों के पत्रकारों के चीन आने और चीन के बारे में रिपोर्ट करने का स्वागत किया।

चांग याननोंग ने कहा कि 2020 में चीन ज्यादा खुलेपन के जरिए सभी देशों के साथ साझा समुदाय का निर्माण करेगा और विकास के लाभ को ज्यादा देशों और लोगों तक पहुंचाएगा। चीन सभी देशों के पत्रकारों के चीन आने, देखने, समझने और रिपोर्ट करने का स्वागत करता है। चीन पत्रकार संघ भी हरसंभव कोशिश कर विदेशी पत्रकारों को सेवा प्रदान करेगा।

केंद्रीय और पेइचिंग की मुख्य समाचार इकाइयों, प्रासंगिक केंद्रीय मंत्रालयों और आयोगों के प्रभारी और विदेशी पत्रकारों व चीन स्थित विदेशी राजनयिक दूतों ने इस मिलन समारोह में भाग लिया।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

–आईएएनएस

Exit mobile version