विराट और गंभीर के बीच तू-तू मैं-मैं… यूपी पुलिस क्यों यूपी की जनता को कहने लगी ‘मैं हूं ना’ ?

विराट और गंभीर की लड़ाई… यूपी पुलिस ने कर दी अपनी व्याख्या… जनता ने बजाने लगी तालियां ?
विराट और गंभीर के बीच तू-तू मैं-मैं सबने देखा… यूपी पुलिस ने जब देखा तो कहने लगी आप आईए तो हमारे पास, हम हैं ना !
IPL में बहस पर यूपी पुलिस का चुटकी भरा अंदाज… सीएम योगी ने जब देखा होगा… मुस्कुराने के लिए हो गए होंगे मजबूर !

अभी किसी से अगर ये पूछा जाए… कि अपके लिए यूपी पुलिस की छवि कैसी है… एक ही लय के साथ लोग कहेंगे… खालिस कड़क टाइप…. खाकी वर्दी पहने जैसे ही पुलिसवाले सामने सड़क पर आए… अपने आप नजरें दूसरी तरफ घूम जाती हैं… क्योंकि छवि कड़क टाइप है… लेकिन अब पुलिस ने जनता के बीच अपनी छवि की एक और परिभाषा गढ़ी है… जिसे गढ़ने विराट कोहली और गौतम गंभीर ने मदद की… हालांकि बीते कुछ समय में यूपी पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट से उनकी पब्लिक फ्रेंडली इमेज बनाने की कोशिश हो रही है… लेकिन उनके इस काम एक नए आयाम तक पहुंचाने में आरसीबी के प्लेयर्स विराट कोहली और लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर की झड़प ने भरपूर मदद की एक नया आइडिया दे दिया… 1 मई को लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम में हुए आईपीएल मैच के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर की खेल के मैदान में जुबानी जंग की खूब चर्चा रही… यूपी पुलिस ने इसी पर एक मीम बना दिया…
इस मीम में आपस में बहस करते विराट कोहली और गौतम गंभीर की तस्‍वीर है… उस पर लिखा है:

कोई भी मसला हमारे लिए ‘विराट’ और ‘गंभीर’ नहीं। किसी भी इमरजेंसी में तुरंत 112 डायल करें

इसी मीम के साथ एक मैसेज भी है… इसमें कहा गया है,

बहस से परहेज़ करें, हमें कॉल करने में नहीं। किसी भी आपात स्थिति में 112 डायल करें।

मैच का नतीजा जो भी रहा हो लेकिन यूपी पुलिस का ये मीम क्रिकेट प्रेमियों को काफी पसंद आ रहा है… यूजर भी मजे ले रहे हैं। एक ने लिखा है,

महोदय जी, गंभीर पक्ष या विराट पक्ष में से किसी ने एफआईआर दर्ज कराई क्या ?

एक दूसरे यूजर ने लिखा,

दिल्ली के इन दोनों छोरों को यूपी पुलिस का दो दो डंडा पड़ जाए तो आगे से कक्षा 3 के बच्चों की तरह लड़ना छोड़ देंगे

बहरहाल, यूपी पुलिस का यह अंदाज लोगों को पसंद आ रहा है। तभी एक यूजर ने लिखा,

उत्तर प्रदेश में अब कुछ भी मुस्किल नहीं पुलिस के लिए

विराट कोहली और गौतम गंभीर के उलझने को उनके मतभेद खुलकर सामने आ जाने से जोड़कर देखा जा रहा है… आरसीबी के मुख्य बल्लेबाज कोहली और लखनऊ टीम के मेंटर गंभीर 1 मई को खेले गए मैच के बाद एक दूसरे से बहस में उलझ पड़े थे… आरसीबी ने इस कम स्कोर वाले मैच में 18 रन से जीत दर्ज की थी… इन दोनों पर आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए 2 मई को मैच फीस का शत प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया…. ऐसा लगता है कि कोहली की लखनऊ के सलामी बल्लेबाज काइल मायर्स के साथ हुई संक्षिप्त बहस से इस झड़प की शुरुआत हुई… मैच समाप्त होने के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे तब लखनऊ के गेंदबाज नवीन उल हक और कोहली को आपस में बहस करते हुए देखा गया… और आरसीबी के ग्लेन मैक्सवेल ने उन दोनों को एक दूसरे से अलग किया था….इसके बाद गंभीर ने मायर्स को कोहली के साथ बातचीत करने से रोक दिया… इसके तुरंत बाद गंभीर को कोहली की तरफ बढ़ते हुए देखा गया… तब लखनऊ के चोटिल कप्तान केएल राहुल समेत उनके अन्य खिलाड़ियों ने उन्हें रोका… इसके बाद कोहली और गंभीर में तीखी बहस हुई जबकि वे दोनों टीमों के खिलाड़ियों से घिरे हुए थे…

बहरहाल यूपी पुलिस की ओर से विराट और गंभीर की लड़ाई के जरिए ये बताने का प्रयास किया गया… कि किसी भी तरह की समस्या से निजात दिलाने के लिए जनता के साथ मित्रता निभाने के लिए तैयार है… जनता को यूपी पुलिस पर विश्वास करना चाहिए… वो वाकई में उनके दोस्त हैं… और हर स्थिति में साथ देने के लिए तैयार है….