Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

शामली में बागी हुए 5 सभासद

  • शामली में नगर पंचायत में भ्रष्टाचार !
  • नगर पंचायत में 5 सभासद नाराज
  • आय व्यय का व्यौरा नहीं देने पर नाराजगी
  • नाराज सभासदों ने दी सीधी चेतावनी
  • ‘3 दिन में नहीं हुई मांगें पूरी तो करेंगे प्रदर्शन’

शामली नगर पंचायत के 5 सभासद नाराज हो गए हैं वो बागी हो गए….जब सीधी बात नहीं सुनी गई… तो उन्होंने विरोध का रूख अख्तियार कर लिया… दरअसल शामली की थानाभवन नगर पंचायत में 19 अक्टूबर के दिन बोर्ड की बैठक आयोजित हुई थी… जिसमें नगर पंचायत थानाभवन में कुछ सभासदों ने थानाभवन नगर पंचायत पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था …दिसंबर 2017 से सितंबर 2019 तक का आय-व्यय का पूरा ब्योरा उपलब्ध कराने की मांग की थी… जिस पर अधिशासी अधिकारी और नगर पंचायत चेयरमैन ने 10 दिन में पूरा ब्योरा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन तय समय सीमा के अंदर ब्यौरा उपलब्ध ना कराए जाने से नाराज नगर पंचायत के पांच सभासदों ने नाराजगी जाहिर की …

बहरहाल बागी रुख अख्तियार किए… इन 5 सभासदों ने 3 दिन का नगर पंचायत को समय दिया गया… अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो…. फिर धरना प्रदर्शन करेंगे… और उच्च अधिकारियों से शिकायत करेंगे

Exit mobile version