Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

श्रीनगर में 28 मार्च से राशन की होम डिलीवरी

श्रीनगर, 25 मार्च (आईएएनएस)। श्रीनगर में 1.60 लाख परिवारों को मासिक राशन की होम डिलीवरी 28 मार्च से शुरू होगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि 12.5 लाख शहरवासी, देश में 21 दिनों के कोरोनवायरस लॉकडाउन के मद्देनजर घर के अंदर रहें।

श्रीनगर के जिला मजिस्ट्रेट शाहिद चौधरी ने जानकारी कहा, श्रीनगर में 1.60 लाख परिवारों को कड़े सुरक्षा-प्रोटोकॉल के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के राशन की होम डिलीवरी दी जाएगी। जिसमें सार्वजनिक वितरण, कृषि, पुलिस, मजिस्ट्रेट, नगर निगम और सड़क परिवहन निगम के विभागों के अधिकारी 28 मार्च को सेवा देना शुरू करेंगे।

उन्होंने नागरिकों को कोरोनोवायरस प़ॉजिटिव मामलों की बढ़ती संख्या की तरफ इशारा करते हुए अनुरोध किया कि वे घर के भीतर रहें।

–आईएएनएस

Exit mobile version