Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

संभल BJP में संगठन चुनाव पर उठे सवाल

भाजपा में मंडल अध्यक्षों की नियुक्त को लेकर पार्टी के अंदर से ही विरोध के स्वर उठने लगे हैं .. संभल के पूर्व मंडल अध्यक्ष ओमवीर शर्मा ने विरोध जताते हुए कहा है कि भाजपा जितनी साफ छवि पार्टी है उसमें कैसे एक आपराधिक पृष्ट भूमि वाले व्यक्ति को मंडल अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया.. शर्मा ने आरोप लगाया है कि पार्टी ने असमोली से जयपाल सिंह पाल को मंडल अध्यक्ष बनाया है वो एक आपराधिक पृष्ठ भूमि वाले व्यक्ति हैं .. ओमवीर शर्मा ने इसक शिकायत पार्टी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को चिट्ठी लिखकर की .. जिसमें उंहोंन जयपाल सिंह की आपराधिक पृष्ठ भूमि का जिक्र करते हुए पार्टी से निवेदन किया है कि पार्टी किसी साफ छवि वाले व्यक्ति को मडंल अध्यक्ष जैसी जिम्मेदारी दे .. ओमवीर ने अपन समर्थन मे ऐसे दस्तावेज भी दिखाए जिनसे पता चलता है कि जयपाल सिंह पर मामले कोर्ट मे विचाराधीन हैं .. ओमवीर ने कहा कि जयपाल अवैध हथियार बरामदगी जैसे मामले दर्ज हैं जिनकी जानकारी शायद उंहोंने पार्टी को नहीं दी .. इसलिए उनकी पार्टी से अपील है कि भाजपा परिवार साफ सुथरी छवि वाले नेताओं का परिवार है ऐसे में पार्टी मे काफी साफ सुथरी छवि नेता कार्यकर्ता मौजूद हैं तो ऐसे मे मंडल अध्यक्ष भी किसी भी जाति के साफ सुथरी छवि वाले व्यक्ति को बनाया जाना चाहिए न कि एक आपराधिक पृष्ठ भूमि वाले व्यक्ति को

Exit mobile version