अखिलेश से मिलने सपा दफ्तर पहुंचा सारस…यूपी की सियासत में आया भूचाल
सारस के साथ सपा नेताओं का फोटो सेंशन…बीजेपी की बढ़ गई टेंशन
सारस को लेकर अखिलेश ने दिखाया दिल…और ले लिया सबसे बड़ा फैसला
कहते हैं कि पंक्षी जानवर अपने प्रेम या साथी का साथ कभी नहीं छोड़ते हैं…यूपी में सारस पर सियासत के बाद अब एक और माजरा फिर से पनप उठा है…सपा दफ्तर में सारस के पहुंचने के मामले ने यूपी की राजनीति को गर्म कर दिया है….एक तरफ चुनाव की तैयारियां चल रही हैं तो दूसरी तरफ सारस को पिंचड़ा अच्छा नहीं लग रहा है….लेकिन इस बार तो कुछ अलग ही हो गया…क्योंकि सारस अखिलेश यादव से मिलने पहुंच गया…सपा दफ्तर में जैसे ही सारस के पहुंचने की खबर मिली तो सपा नेताओं का हुजूम उमड़ पड़ा….सारस को देखने के लिए सपा के कार्यकर्ता भी पहुंचने लगे कि…उनके नेता अखिलेश यादव से सारस मिलने आया है….अखिलेश यादव ने भी बकायदा सारस का स्वागत किया….और लोगों ने फोटो भी खिंचवाई….फोटो पेंशन के बाद सारस को लेकर अखिलेश यादव ने दिल छू लेने वाला फैसला कर डाला…अभी आपने आरिफ और सारस की दोस्ती देखी होगी…लेकिन अब सपा विधायक और सारस की दोस्ती भी देखनी चाहिए…लेकिन ऐसा क्या हुआ कि…आरिफ के बाद सपा विधायक के पास सारस आ गया…और सपा विधायक ने सारस को वन विभाग को सौंप दिया…सरकार जितनी बार कोशिश कर रहा सारस को दूर करने की…उतनी बार सारस सपा नेताओं के करीब आ रहा है…सारस को लेकर सियासी संग्राम लगातार यूपी में छिड़ा रहता है..आरिफ और सारस की दोस्ती की बात भला कौन भूल सकता है…लेकिन अब को सारस सपा के दफ्तर पहुंच गया…
पूरा माजरा पुराना जरुर है लेकिन थोड़ा अलग है…और चर्चा करने वाली भी है…आरिफ को जब सारस मिला था को घायल मिला था…लिहाजा इलाज के बाद आरिफ ने सारस का पालन पोषण करने लगे…सारस भी आरिफ के साथ रहने लगा था…लेकिन जब अखिलेश यादव आरिफ और सारस से मिले तो वन विभाग की नजर सारस पर पड़ गई…और आज सारस कानपुर के चिड़ियाघर में बंद है…अब आप सोच रहे होंगे कि…हम पुराने मामले को नए मामले से क्यों जोड़ रहे हैं…तो ऐसा मत सोचिए…इस बार जो सारस मिला है वो सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा को मिला…अब यहां से शुुरु होती है खबर…तो अगले कुछ मिनट तक बने रहिए…और देखिए…सारस को लेकर अखिलेश यादव किस तरह से बीजेपी सरकार को घेरने में लगे हैं…
लखनऊ के मलिहाबाद रोड पर गंभीर हालत में घायल मिले सारस को इलाज के बाद ठीक होने पर विधायक रविदास मेहरोत्रा औऱ अली हसैन आब्दी ने लखनऊ चिड़ियाघर प्रशासन को सौंपा…रविदास मेहरोत्रा ने कहाकि…अखिलेश यादव के कहने पर सारस को सौंप दिया गया है…सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से वन्य जीव संरक्षण के क्षेत्र में काम कर रहे अली हसनैन आब्दी ने मुलाकात की….और मांग की है कि अमेठी में मिला सारस नर है…जबकि मलिहाबाद में मिला सारस मादा है…. दोनों सारस को एक साथ रखने की व्यवस्था होनी चाहिए…
इससे पहले आरिफ और सारस की दोस्ती सुर्खियों में थी…इस जोड़ी को लेकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा था…अखिलेश यादव के सारस वाली रणनति पर बीजेपी पूरी तरह से घिर गई थी…क्योंकि सारस बार बार आरिफ को खोजने के लिए निकल जाता था…अब एक बार फिर जब सारस सपा विधायक को मिला तो.,.पहले सपा विधायक ने इस घायल सारस का इलाज कराया….और ठीक होने के बाद अखिलेश यादव के पास लेकर पहुंच गए…जिसके बाद अखिलेश के कहने पर सारस को वन्य जीव संरक्षण को सौंप दिया गया….