आमतौर पर चुनावों में बालीवुड सितारों की अपनी अहमियत होती है कुछ तो पार्टियों के टिकट पर चुनाव लड़कर सांसद बन जाते हैं और कई सितारे प्रचार का हिस्सा बनते हैं …. फिर जब महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव हो तो उसमें फिल्मी सितारों की अपनी अहमियत होती है .. सलमान खान की गिनती सबसे चहेते सितारों में होती है वो जब भी सार्वजनिक रूप से दिखाई देते तो उनके फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए उतावले हो जाते हैं इसिलए सलमान हमेशा अपने बॉडगार्डस से घिरे रहते हैं सलमान की तरह उनका एक बॉडीगारड् भी हमेशा चर्चा मे रहता है जिसका नाम ह शेरा.. अब शेरा और भी ज्यादा चर्चा मे आ गए हैं क्योंकि वो राजनीति में उतर आए हैं.. शेरा शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे की मौजदूगी में शिवसेना में शामिल हुए
शिवसेना ने अपने टिव्टर हैंडिल पर इसकी तसवीरें शेयर की हैं .. शेरा शिवसेना में शामिल हो गए और वो पिछले 22 सालों से सलमान खान के सबसे भरोसे बॉडीगार्ड रहे हैं.. शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है… जो तस्वीरें शिवसेना के टिविटर हैंडल पर शेयर हुई हैं जिसमें शेरा को आदित्य ठाकरे के साथ देखा जा सकता है फिर एक दूसरी तस्तवीर में वो पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के साथ हैं .. एक और तस्वीर में शेरा ने भगवा मफलर पहना हुआ है और हाथ मे तलवार लिए हुए हैं .. लेकिन शेरा काफी लोकप्रिय हैं इसमें कोई शक नहीं … सलमान खान के साथ वो हमेशा साए की तरह रहते हैं
शेरा मुल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं और उनकी अपनी एक सिक्योरिटी कंपनी है जो फिल्मी सितारों को सुरक्षा मुहैय्या कराती है .. शेरा सलमान के साथ दो दशकों से हैं और वो उनकी फिल्म बॉडीगार्ड मे भी नजर आए थे .. वहीं शेरा के बेटे टाइगर ने सलमान की फिल्म ‘सुल्तान’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था… शेरा बॉडीबिल्डिंग के कई खिताब भी जीत चुके हैं और वो भी खासे लोकप्रिय हैं उनकी लोकप्रियता को देखते हुए ही शिवसेना ने उंहे अपनी पार्टी में शामिल किया है … महाराष्ट्र में अब चुनाव प्रचार थम चुका है लेकिन वोटिंग से पहले शेरा को पार्टी मे शामिल करके शिवसेना युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित करना चाहती है .. महाराष्ट्र में भाजपा शिवसेना मिलकर चुनाव लड़ रही है जिसके लिए 21 अक्टूबर को मतदान होना है और इसके परिणाम 24 अक्टूबर को आएंगे