Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

सीएए के खिलाफ जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन, मेट्रो स्टेशन बंद

नई दिल्ली, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन और शुक्रवार की नमाज के लिए जामा मस्जिद में मुस्लिमों के इकट्ठा होने के मद्देनजर आसपास के तीन मेट्रो स्टेशनों को एहतियातन बंद कर दिया गया है।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, चावड़ी बाजार, लाल किला और जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं। मेट्रो रेल इन स्टेशनों पर नहीं रुकेंगी।

यात्रियों को इस बाबत सतर्क करने के लिए स्टेशनों पर घोषणाएं की जा रही हैं।

नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर दिल्ली में कई स्थानों पर दिन के समय प्रदर्शन चल रहे हैं। उनमें से एक प्रमुख जामा मस्जिद से मार्च है।

–आईएएनएस

Exit mobile version