Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

होंडुरन जेल में 48 घंटे चली झड़प, 18 मरे (लीड-1)

तेगुसिगल्पा, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। होंडुरन की राजधानी तेगुसिगल्पा के समीप स्थित एक जेल में प्रतिद्वंद्वी गिरोहों के बीच हुई झड़प में करीब 18 कैदियों की मौत हो गई। इसके ठीक दो दिन पहले एक अन्य जेल में गोलीबारी में 18 कैदियों के मारे जाने की जानकारी सामने आई थी।

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, इंटरइंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटी फोर्स (फूसीना) के प्रवक्ता जोस कोएलो ने मीडिया को बताया कि फ्रांसिस्को मोरजान विभाग के एल पोरवेनिर की नगरपालिका में स्थित जेल में रविवार को मरने वाले कैदियों की संख्या बढ़कर 18 हो गई।

वहीं दो अन्य कैदी चाकू की वार से जख्मी हुए हैं, जिन्हें तेगुसिगल्पा स्कूल हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, जिसमें कथित तौर पर एक की मौत हो गई है, हालांकि अधिकारियों ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।

होंडुरन की जेल में 48 घंटों में हुई। इन मौतों के पीछे कारणों का पता नहीं चल पाया है।

–आईएएनएस

Exit mobile version