चंदौली में दो भाइयों ने मिलकर दोस्त की हत्या कर दी…. बाद में दोनों ने मामले को छिपाने के लिए फिरौती का नाटक रचा.…मामला सदर कोतवाली के बिछिया कला गांव का है..यहां रहने वाला युवक सिद्धार्थ 15 सितंबर से घर से लापता था…जिसके बाद युवक के भाई के फोन में मैसेज आया और 20 लाख की फिरौती मांगी गई….जिसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत की… जांच में पता चला है कि मामूली विवाद को लेकर दो दोस्तों ने उसकी हत्या कर दी….बाद में उन्होंने शव को घर में ही जमीन में गाड़ दिया….जिसके बाद पुलिस ने मृतक के मोबाइल को सर्विलांस पर लगा दिया था. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दो भाईयों ने मिलकर दोस्त को उतारा मौत के घाट
