मई के महीने में मेरठ में कोरोना कहर बनकर टूट रहा है। कोई ऐसा दिन नहीं जा रहा जब कोरोना संक्रमित मरीज ना मिल रहे हों। रोजाना इस बीमारी के मरीज दम तोड़ रहे हैं। शनिवार को जिले में कोरोना विस्फोट हुआ है। एक दिन में 20 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि दो की मौत हो भी गई है। इसके साथ ही मेरठ में 12वीं मौत है, जबकि जिले में 229 संक्रमित मरीज अब तक मिल चुके हैं।

इससे पहले शुक्रवार भाजपा नेता समेत 2 मरीजों ने दम तोड़ा था। इसके अलावा अन्य मरीज जत्ती वाड़ा, खैरनगर, कागजी बाजार क्षेत्र से हैं। जानकारी के मुताबिक सुशील बंसल (65 वर्ष) बुढ़ाना गेट के रहने वाले थे। निजी लैब में उनकी जांच हुई थी जहां उन्हें कोरोना की पुष्टि हुई।

शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम उन्हें लेने जा रही थी, लेकिन दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। दूसरी मौत इस्लामाबाद निवासी 68 वर्षीय व्यक्ति की हुई हैं इन्हें शुक्रवार को ही कोरोना की पुष्टि हुई थी। सीएमओ डॉ. राजकुमार ने इसकी पुष्टि की है।