Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

नोएडा समेत पूरे गौतम बुद्ध नगर जिले में 22 सितम्बर को सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश

school closed in noida

School closed in Noida, Gautam Buddha Nagar

गौतम बुद्ध नगर (उत्तर प्रदेश):: यूपी में जिला शिक्षा विभाग ने नोएडा समेत पूरे गौतम बुद्ध नगर जिले के सभी स्कूलों को 22 सितम्बर को एक दिन के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया गया है इसके अलावा 21 सितंबर को दोपहर 2 बजे ही सभी स्कूलों में छुट्टी कर दी जाएगी. जिला शिक्षा विभाग की ओर से जारी नोटिस के अनुसार अवकाश का यह आदेश कक्षा 1 से 12 तक के लिए सभी स्कूलों में लागू रहेगा.

आपको बता दें गौतम बुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में 21 से 25 सितंबर तक ग्रोटर नोएडा एक्सपो मार्ट में इंटरनेशनल ट्रेड शो वहीं 22 से 24 सितंबर तक बुध्द इंटरनेशनल सर्किट में मोटो जीपी रेस का आयोजन होने जा रहा है.इन आयोजनों के चलते जिले में देशभर से काफी बड़ी संख्या में लोगों के आने की सम्भावना है, सडकों पर जाम व भारी भीड़ के अंदेशे और कानून एवं यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए छात्रों और अभिभावकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसलिए जिले के सभी स्कूलों में छुट्टियां घोषित करने का नोटिस जारी किया गया है.

Exit mobile version