Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

31 जुलाई तक दिल्ली में साढ़े 5 लाख कोविड-19 केस !कम्यूनिटी स्प्रेड से केंद्र का इनकार

कोरोना वायरस की चपेट में दिल्ली बुरी तरह आ चुकी है । दिल्ली की भविष्य की तस्वीर और भयानक होनेवाली है। ये बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का ऐसा मानना है । मनीष सिसोदिया के मुताबिक, दिल्ली में 31 जुलाई तक साढ़े पांच लाख केस हो सकते हैं।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि 15 जून तक दिल्ली में कोरोना के कुल केस 44 हजार तक पहुंच सकते हैं। आंकड़ा 30 जून तक बढ़कर एक लाख तक पहुंच सकता है। वहीं 15 जुलाई तक कोरोना केस सवा लेख होंगे और 31 जुलाई तक मरीजों की संख्या साढ़े 5 लाख तक पहुंच सकती है।

मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली सरकार ने जो दिल्ली में सिर्फ दिल्ली के लोगों के इलाज का फैसला लिया था उसका पलटा जाना ठीक नहीं है, इससे दिल्लीवालों के लिए संकट पैदा हो गया है। सिसोदिया ने कहा कि मीटिंग में उपराज्यपाल अनिल बैजल से इसपर फिर से विचार करने को कहा गया लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया।

Exit mobile version