दुनिया में इस वक्त जिस चीज की सबसे ज्यादा मांग है तो वो वेंटिलेटर है । अब इसी वेंटिलेटर की किल्लत को भारत से भागाने के लिए पुणे के सात इंजीनियर, जिनकी असौत उम्र 26 साल के करीब है । ये सभी कम कीमत के वेंटिलेटर के निर्माण में जुट गए हैं । जिसकी कीमत होगी सिर्फ 50 हजार रुपए।

ये सातों इंजीनियर महाराष्ट्र के पुणे में रहते हैं ।उच्च संस्थानों में पढ़े इस ग्रुप में मैकेनिकल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक और एयरोस्पेस स्ट्रीम के छात्र शामिल हैं। महज दो साल पुराने इस स्टार्टअप का टर्नओवर पिछले साल ही 27 लाख रुपए रहा था। अब अपनी कंपनी नोक्का रोबोटिक्स के जरिए कम लागत पर वेंटिलेटर बनाने में जुट गए हैं ।

नोक्का रोबोटिक्स इस वक्त 50,000 रुपए में वेंटिलेटर विकसित करने की कोशिश में जुटा है। सात इंजीनियरों का समूह अब तक इस पोर्टेबल मशीन के तीन प्रोटोटाइप बना भी चुका है। इन्हें फिलहाल कृत्रिम फेफड़ो को सांस देने के लिए टेस्ट किया जा रहा है। योजना के मुताबिक, स्टार्टअप 7 अप्रैल तक ऐसी मशीन बना लेगा, जो अप्रूवल के बाद मरीजों पर टेस्ट की जा सकेगी।