Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

UP में कोरोना के डर में 7 लोगों ने की खुदकुशी, शामली में जान देने वाले का कोरोना निगेटिव

कोरोना वायरस के खौफ से यूपी में अबतक सात लोगों ने खुदकुशी कर ली है । मार्च के महीने में चार लोगों ने कोविड-19 के डर से जान दे दी थी। पिछले 24 घंटे में खुदकुशी के तीन मामले सबके सामने हैं । शामली, बरेली में कोरोना के खौफ की जद में आकर लोगों ने मौत को गले लगा लिया। सहारनपुर में आत्महत्या करने वाला सरकारी कर्मचारी था।

शामली में जिस शख्स ने कोरोना पर रिपोर्ट आने से पहले खुदकुशी कर ली अब उसकी रिपोर्ट आई है, जो की निगेटिव है । यानी जिस डर आकर शख्स ने खुदकुशी की । वो व्यर्थ चला गया । अब आत्महत्या करने वाले शामली के उस अभागे शख्स की पूरी कहानी जान लीजिए ।

मृतक युवक कांधला थाना क्षेत्र के नानुपुरी गांव का रहनेवाला था । और दिल्ली में सब्जी बेचा करता था। 30 मार्च को वह अपने गांव लौटा था। वह बीमार था। अगले दिन उसने स्वास्थ्य विभाग से संपर्क किया और खुद को अस्पताल में भर्ती करने के लिए कहा। बाद में उसे क्वारंटाइन वार्ड में भर्ती किया गया ।

इसके साथ ही टेस्ट के लिए सैंपल मेरठ लैब भेजा गया था। लेकिन रिपोर्ट आती उससे पहले ही क्वारंटाइन वार्ड में उस युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शख्स का शव पंखे से लटके हुए मिला । अब जबकि रिपोर्ट में कोरोना निगेटिव है तो पोस्टमॉर्टम के बाद मृतक के शव को परिजनों के हवाले किया जाएगा ।

Exit mobile version