Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

दिल्ली में पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय की लापरवाही, 72 परिवारों पर मंडराया कोरोना संक्रमण का खतरा

दिल्ली में मार्च के अंतिम सप्ताह तक एक शख्स पिज्जा डिलीवरी करता था, वो इस 72 परिवारों के संपर्क में आया । अब जाकर खबर लगी पिज्जा डिलीवरी करने वाला शख्स कोरोना संक्रमित है । उसका कोरोना टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव आया है । कहा जा रहा है वो पहले डायलिसिस के लिए एक अस्पताल का गया था और माना जा रहा है कि इसी दौरान वह संक्रमित हुआ होगा ।

अब दिल्ली में इस पिज्जा डिलीवरी करने वाले शख्स की लापरवाही 72 परिवारों पर भारी पड़ गई है । इसके बाद साउथ दिल्ली के हौज खास और मालवीय नगर के 72 परिवारों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है । साथ ही संपर्क में आए 17 डिलीवरी ब्वॉय को भी क्वारंटाइन किया गया है ।

बताया जा रहा है कि डिलीवरी ब्वॉय के संपर्क में 72 परिवार आए थे । अभी तक इन लोगों का टेस्ट नहीं किया गया है । सभी लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है । अगर इन लोगों में कोरोना के लक्षण मिलते हैं तो इनकी जांच की जाएगी । अधिकारियों ने इन सभी 72 परिवारों की पहचान गुप्त रखी है ।

Exit mobile version