Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

93 साल के बुजुर्ग की मुरीद हुई स्मृति

अमेठी से स्मृति ईरानी बीजेपी सांसद हैं…. अमेठी के रण में उन्होंने, उन्हें मात दी है… उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को चकनाचूर कर दिया… जो कांग्रेस के ताकतवर नेताओं की जमात में शामिल हैं… सबसे ताकतवर गांधी परिवार के वारिस हैं… जिन्हें राजनीति विरासत में मिली… जो जवाहरलाल नेहरु, इंदिरा, राजीव और सोनिया की अगली पीढी है… उसी अगली पीढी में शामिल राहुल गांधी को अपनी जिद्द के तले अमेठी की जनता के दिलों से निकालकर…. खुद की पैठ बनाने वाली बीजेपी की बेबाक स्मृति ईरानी की जुबां… मुबंई के लोखंडवाला में चाहकर भी कुछ नहीं कर सकी…. 93 साल के बुजुर्ग ने स्मृति ईरानी से एक ऐसा सवाल पूछा…. कि वो जवाब नहीं दे सकी… बस मुस्कुराते रह गई…. बुजुर्ग स्मृति की आंखों में आंख डालकर… लड़खड़ाते पैरो पर खड़े होकर…. लोकतंत्र के महापर्व का गवाह बनकर…. अनुभव के संस्कारो में डूबकर बस यही सवाल कर बैठे…. स्मृति से पूछा- आप अमेठी क्यों चली गई ?

ये सवाल 93 साल के बुजुर्ग ने किया… वाजिब सा सवाल है…. लेकिन इस सीधे सरल, लेकिन उलझे हुए सवाल को सुनकर भी स्मृति सिर्फ मुस्कुराती रही… वो प्रेरणा से ओतप्रोत हो गई… आपको बता दे कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 288 सीटों पर मतदान हुआ है…. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी मुंबई ने भी लोखंडवाला में अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल किया… मतदान के दौरान पोलिंग बूथ पर एक 93 साल के बुजुर्ग व्यक्ति भी वोट डालने के लिए पहुंचे…. उन्हें देखकर स्मृति ईरानी ने उनसे बात की…. बहराल स्मृति ने कहा कि जब 93 साल का बुजुर्ग वोट डालने के लिए आ सकता है तो सबको वोट डालना चाहिए

Exit mobile version