मुरादाबाद : जहां एक तरफ देशभर के डॉक्टर और पुलिस कोरोना वायरस (Covid-19) जैसी भयंकर महामारी से देश को बचाने के लिए फ्रंट लाइन पर रहकर डटकर मुकाबला कर रही है वहीं इन कोरोना वॉरियर्स पर देश के अलग अलग हिस्सों में हमले और पथराव की घटनाओं से मानवता शर्मसार हो रही है।

ताजा मामला मुरादाबाद के नागफनी थाना क्षेत्र के हाजी नेब की मस्जिद इलाके का है जहां 2 दिन पहले एक शक्स की कोरोना वायरस से मौत हो गई थी। आपको बता दें मृतक के परिवार को तो उसी रात क्वारंटाइन कर दिया गया था लेकिन उसके संपर्क में आये कुछ लोगो को क्वारंटाइन करने के लिए स्वास्थ्य टीम पुलिस के साथ पहुंची थी।

एम्बुलेंस ड्राइवर का कहना है कि

“जब हमारी टीम मरीज के साथ एम्बुलेंस में सवार हुई, अचानक भीड़ उमड़ी और पथराव शुरू कर दिया।”

उग्र भीड़ ने न सिर्फ एबुलेंस और स्वास्थ्य टीम पर पथराव किया बल्कि एक डॉक्टर को पीट पीटकर अधमरा कर दिया। पथराव में घायल डॉक्टर का नाम सुधीश चंद्र अग्रवाल है। आपको बता दें स्वास्थ्य टीम के साथ गई पुलिस ने भी किसी तरह मौके से भाग कर अपनी जान बचाई।

घटना की सूचना मिलने के बाद मुरादाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार एसएसपी अमित पाठक के साथ भारी पुलिस बल लेके मौके पर पहुँचे। आपको बता दें पुलिस ने अभी तक दस लोगो को हिरासत में लिया है।

एसएसपी अमित पाठक ने बताया

“इस घटना में स्वास्थ्य कर्मियों को चोटें आई हैं और उनको प्राथमिक इलाज के लिए भेजा गया है। इसमें सरकारी कार्य में बाधा डाली गई है, धारा 144 का उल्लंघन किया है, महामारी एक्ट, आपदा प्रबंधन एक्ट और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत इसमें कार्रवाई की जाएगी”