हंगामे और अव्यवस्था के बीच रविवार को यूपीटेट की परीक्षा शुरू हो गई। कई परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को प्रवेश करने से रोका गया तो उन्होंने हंगामा कर दिया। प्रवेश केंद्रों पर बाहर कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का जमकर उल्लंघन हुआ। अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा होने पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ीं।

रविवार को  जिले के कुल 171 केंद्रों पर दो पाली परीक्षा शुरू हुई।  पहली पाली सुबह 10 से 12:30 बजे तक में प्राथमिक स्तर और दोपहर 2:30 से 5 बजे तक मे उच्च प्राथमिक स्तर के लिए परीक्षा हो रही है। पहली पाली के लिए 99 केंद्र बनाए गए हैं, जिसपर परीक्षा के लिए 47349 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। जबकि दूसरी पाली  के लिए 72 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिस पर परीक्षा के लिए 34255 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।

सुबह की पाली की शुरुआत से पहले परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की प्रवेश के लिए लंबी लाइन देखने को मिली। अभ्यर्थियों को प्रक्षिक्षण योग्यता के किसी भी सेमेस्टर का मूल प्रमाण पत्र व उसकी प्रमाणित कॉपी लेकर जानी थी। इसको लेकर राजकीय हुसैनाबाद इंटर कॉलेज, टीडी गर्ल्स इंटर कॉलेज समेत कई परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों ने हंगामा किया। प्रमाण पत्र की कॉपी पर मुहर न होने चलते उनको प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा था।

इसे लेकर अभ्यर्थियों ने जमकर नारेबाजी की। वहीं, 9:30 बजे प्रवेश केंद्र के गेट बंद करने के भी आदेश थे। लाइन में लगे अभ्यर्थियों को घुसने नहीं दिया औऱ गेट बंद कर दिया गया। जिसके बाद अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया। गुडंबा स्थित न्यू ग्रीन वे पब्लिक इंटर कॉलेज, कल्याणपुर स्थित नई वे अकादमी समेत कई परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों ने प्रवेश न करने दिए जाने पर जमकर हंगामा किया।