Modi-Yogi को Akhilesh के लिए Shivpal की बड़ी चेतावनी ।
Modi-Yogi को Akhilesh के लिए Shivpal की बड़ी चेतावनी ।

क्या सपा और बीजेपी के बीच सियासी तकरार बड़े स्तर पर जाने वाली है… सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने जो ऐलान किया उससे तो यही लगता है… शिवपाल ने बीजेपी को क्या चेतावनी दी… किस वजह से अपने निशाने पर लिया… क्या कहा बीजेपी के आला नेताओं को… पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह को क्या तल्ख संदेश दिया… क्या बताने की कोशिश की… अगर ऐसा हुआ तो फिर जो आपकी पार्टी और उसके नेताओं के साथ होगा… उसके लिए तैयार रहिएगा… शिवपाल को मोदी-योगी समेत बीजेपी के धुरंधरों को ये चेतावनी क्यों देनी पड़ी…. क्या इसकी वजह सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर लगातार हो रहे सियासी हमले तो नहीं है…. क्या शिवपाल ने ये चेतावनी रामचरितमानस विवाद के बाद अखिलेश साथ जो अब हो रहा है… उसकी वजह से अखिलेश के लिए बीजेपी के आला नेताओं को तो नहीं दी…
वैसे शिवपाल यादव की चेतावनी को ना तो पीएम मोदी, बीजेपी के चाणक्य अमित शाह हल्के में ले सकते हैं… और ना ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत केशव प्रसाद मौर्य और यूपी बीजेपी के आला नेता… क्योंकि वो जानते शिवपाल यादव ने यूपी की सियासी जमीन पर पसीना बहाया है… खूब मेहनत की है… जनता के बीच उनकी सियासत की अपनी जगह है… मैनपुरी के रण में शिवपाल यादव ने ऐसा करके दिखा दिया है… जब बीजेपी ने सपा प्रत्याशी, अखिलेश की पत्नी और मुलायम-शिवपाल की बड़ी बहू डिंपल यादव के सामने सियासत की दुनिया में दशकों के अनुभव को समेटे रघुराज शाक्य को उतारा था… जब सीएम योगी समेत बीजेपी के बड़े से बड़े धुरंधरों ने डिंपल को हराने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी… लेकिन डिंपल के साथ शिवपाल की सियासत अपने अनुभवों को समेटे अडिगता के साथ खड़ी थी… एक तरफ बीजेपी की ओर से पूरी ताकत लगा दी गई थी… लेकिन दूसरी ओर शिवपाल के सियासी पांव सियासत की जमीन पर टिका हुआ था… जनता के दिलों को जीतने की बीजेपी ने भरपूर कोशिश की… लेकिन शिवपाल ने बीजेपी की उन कोशिशों पर पानी फेर दिया… परिणाम ये रहा डिंपल यादव को शानदार जीत मिली… बीजेपी प्रत्याशी और खुद मुलायम-शिवपाल के शिष्य कहने वाले रघुराज शाक्य की बुरी तरह से हार हुई… शिवपाल ने अपनी सियासत से ऐसे कई चमत्कार दिखाए… जिससे सपा की नींव मजबूत होती गई… ऐसा मुलायम के सियासी दौर में भी हुआ… अखिलेश के साथ अब जबकि है… तो शिवपाल अपनी रणनीति के साथ सपा को धार दे रहे हैं… धारदार बना रहे हैं…. ऐसे में जबकि शिवपाल चेतावनी दे रहे हैं… तो बीजेपी हल्के में तो नहीं लेगी… आखिर शिवपाल ने अखिलेश के लिए क्या चेतावनी दी है… चलिए उससे आपको वाकिफ कराते हैं…

रामचरितमानस विवाद में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जब से सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य को सपोर्ट किया है… उन्हें प्रमोशन देकर राष्ट्रीय महासचिव बनाया है… तब से अखिलेश बीजेपी समेत हिंदू संगठनों के निशाने पर है… उन्हें कई जगहों पर काले झंडे दिखाए जा रहे हैं… अखिलेश जहां भी जा रहे हैं… वही काले झंडे दिखा जा रहे हैं… हालांकि एक बार लखनऊ में मंदिर जाते समय जब अखिलेश को जब काला झंडा दिखाया तो उन्होंने जवाब भी दिया… लेकिन अब भी थमा नहीं है… विरोध के तौर पर अब भी काले झंडे दिखाया जा रहा हैं…अब इसी बात पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव बीजेपी से नाराज हो गए हैं… उन्होंने बड़ी चेतावनी दी है… खुला एलान किया है… अब अगर ऐसा हुआ तो तैयार रहिएगा… शिवपाल यादव ने ऐसा बीजेपी को कहा है… हम फ्रंट पर आएंगे तो आप परेशान हो जाएंगे… शिवपाल की बातों से यही लगता है…

दरअसल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव बीते दिनों लगातार कार्यकर्ताओं के बीच जा रहे हैं… इस दौरान कुछ जगहों पर उन्हें काला झंडा दिखाया गया… काला झंडा दिखाए जाने के बाद दोनों पार्टी के नेताओं में जुबानी जंग देखने को मिली…. लेकिन इस बीच शिवपाल यादव की प्रतिक्रिया आई…. उन्होंने इस मामले में बीजेपी को सीधे तौर पर चेतावनी दी है… सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कहा,

हम काले झंडे दिखाने पर उतरे तो पता चल जाएगा

हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब सपा नेता ने बीजेपी को चेतावनी दी है… इससे पहले भी शिवपाल ने अपनी बहू डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी को लेकर कहा था,

हम 99 बार तक देख रहे हैं, 99 पार हुआ उसके बाद नहीं बर्दाश्त करेंगे… बीजेपी राजनीति में स्वस्थ्य परंपराओं को खत्म कर रही है

तब शिवपाल यादव ने महाभारत के युद्ध की भाषा में चेतावनी दी थी…बता दें कि शिवपाल यादव सपा के साथ फिर से साथ आने के बाद बीजेपी के खिलाफ जमकर निशाना साध रहे हैं…. सपा नेता अब अपने पुराने अंदाज में विरोधी पार्टियों को जवाब दे रहे हैं… इसकी क्रम में फिर उनका बयान आया है….