रागिनी कहती है… पगडंडियों और कच्चे रास्तों पर चलकर देश का भविष्य कैसे आगे बढ़ेगा… उच्च शिक्षा संस्थानों की तरह प्रदेश के सभी प्राथमिक विद्यालयों के मार्ग पर भी पक्की सड़क हो… इसलिए रागिनी ने प्राथमिक स्कूलों और मतदान केंद्रों तक के रास्तों के मुद्दे को लेकर सरकार से सवाल किए…सरकार से रागिनी ने सवाल पूछा… ऐसा क्यों नहीं है… इस अबतक आपका ध्यान क्यों नहीं गया… इस दिशा में सरकार क्या कर रही है… रागिनी ने ये भी बताया ऐसा करने से क्या फायदा होगा… अब जबकि ऐसे सवाल किए जाएंगे… तो यकीन मानिए… योगी सरकार घिर जाएगी… मोदी सरकार बेचैन हो जाएगी… अब तक ऐसा क्या तो क्यों नहीं किया…