akhilesh yadav vs pm modi


PM मोदी को अब तक ऐसा जवाब किसी ने नहीं दिया… जैसा जवाब अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने दिया…
जातीय गणना रिपोर्ट पर पीएम मोदी के जिस तर्क को शानदार बताया जा रहा था… अखिलेश ने तो उसे तहस नहस करके रख दिया
महिला आरक्षण बिल पर अखिलेश का पीएम मोदी को खुला चैलेंज… क्या मोदी करेंगे अखिलेश के चैलेंज को स्वीकार

बिहार सरकार ने जब से जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी किए हैं, पटना से लेकर दिल्ली तक सियासी तपिश बढ़ी हुई है… लोकसभा चुनाव से पहले जातिगत जनगणना के दांव को कोई नीतीश कुमार और विपक्ष का मास्टरस्ट्रोक बता रहा है तो कोई सत्ताधारी बीजेपी के लिए मुश्किलों का सबब… लेकिन इसी बीच जातिगत जनगणना के आंकड़ों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो अपने पत्ते खोले… उससे नीतीश-लालू से लेकर राहुल सब बैकफुट पर नजर आने लगे… लेकिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मोदी के बयान से बैकफुट पर जाते इंडिया के पार्टियों अपने बयान से सहारा दे दिया… सियासत के लिए नया रास्ता रास्ता खोल दिया… अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पीएम मोदी के तर्क का ही सहारा लेकिन बीजेपी की ओर से 9 साल के शासन पर ऐसा सवाल उठाया…

दरअसल पीएम मोदी ने जातिगत जनगणना की काट के लिए इंदिरा का कार्ड खेल दिया और हिंदुओं के हक की बात भी कर दी… कांग्रेस ने कल से एक अलग राग अलापना शुरू कर दिया है. ये कहते हैं जितनी आबादी, उतना हक. मैं कहता हूं इस देश में अगर सबसे बड़ी कोई आबादी है तो वह गरीब है… अब अखिलेश कह रहे हैं… गरीबों से मोदी एंड सरकार को इतना प्यार होता तो बेरोजगारी, महंगाई नहीं बढ़ती… गरीबी नहीं बढ़ती… यही जिस महिला आरक्षण बिल के नाम पर पीएम मोदी एंड टीम इतरा रही थी… उसी महिला आरक्षण बिल पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पीए मोदी को खुला चैलेंज दे दिया…

कुल मिलाकर साफ है… अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी ठान लिया है… सियासत की जिस पिच पर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी इंडिया गठबंधन को घेरने का प्रयास करेंगे… वो वहीं जाकर तर्कों के साथ उनकी ओर से बनाई जा रही नैरेटिव को तोड़ेंगे…