नई दिल्ली, 15 दिसम्बर (आईएएनएस)। पुलिस बलों ने रविवार को जामिया नगर में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शनकारियों को शांत कराने की कोशिश की। हिंसा के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश की।

पांच घंटे के गतिरोध के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से कहा, आप को कोई कुछ नहीं कहेगा। अपने घरों को जाइए। हम आप से बातचीत करेंगे।

पुलिस कर्मियों की अपील के बाद छात्रों को भीड़ से निकल कर यूनिवर्सिटी की तरफ जाते हुए देखा गया।

रविवार को सीएए के विरोध में जामिया नगर इलाके में अभूतपूर्व हिंसा हुई और बसों को जला दिया गया। इसके अलावा एक स्कूटर व कुछ कारों को क्षतिग्रस्त किया गया। कुछ लोग भी पथराव में घायल हो गए।

–आईएएनएस