मऊ, 15 दिसम्बर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के मधुबन पुलिस सर्किल के तहत कक्षा 10वीं की छात्रा से कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म को लेकर छह युवकों पर मामला दर्ज किया गया है।

मऊ पुलिस अधीक्षक (एसपी) अनुराग आर्य के अनुसार, मुख्य आरोपी के साथ दो अन्य को रविवार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया, जबकि बाकी के युवाओं को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

यह घटना शुक्रवार को हुई, जब कक्षा 10वीं की छात्र अपने घर से सुबह 9 बजे निकली और देर शाम तक घर नहीं लौटी।

एसपी ने कहा, रात करीब 10 बजे लड़की के परिवार के सदस्य को एक कॉल आई कि उससे छह युवकों ने दुष्कर्म किया है और वे उसे छोड़कर फरार हैं।

परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे और लड़की को घर लाए।

अधिकारी ने कहा, जब लड़की होश में आई तो उसने घटना की जानकारी दी। इसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और शनिवार को छह युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई, जिसमें चार नामजद हैं।

आरोपियों के खिलाफ आईपीसी व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

–आईएएनएस