सीतापुर :: पूरे देश मे कोरोना का खौफ इस कदर हावी हो गया है कि लोग हर जगह चेहरे पर मास्क लगाकर घूमते दिखाई दे रहे हैं। हर जगह सिर्फ एक ही चर्चा है वो है कोरोना वायरस की। लेकिन इसमें सबसे खास बात यह है कि अब लोग भगवान को भी मास्क लगाकर याद कर रहे हैं। लोग कोरोना से बचने के लिए पूजा पाठ तो कर रहे हैं, लेकिन भगवान से पर्दा करके । पर्दा भी ऐसा वैसा नही कोरोना का खौफ यानी मास्क का। सबसे रोचक बात यह है कि आज जिले के एक मंदिर में कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पहन कर हवन किया गया।
इस दौरान महंतों ने कहा कि इस हवन से कोरोना का संक्रमण खत्म हो जाएगा। साथ ही इसका असर भी जिले में नही दिखाई देगा। इन महंतों का दावा है कि हवन होने से वातावरण में शुद्धता आएगी और कोरोना वायरस से निजात मिलेगी । साथ ही जानमाल का खतरा भी नही होगा।
आपको बता दें जिस तरह से कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में अपना आतंक फैला रखा है, उससे भारत भी अछूता नहीं रह गया है। यूपी की बात करें तो अब तक उत्तर प्रदेश में 13 मरीज कोरोना के मिल चुके हैं। हालांकि अभी सीतापुर में एक भी मरीज नहीं मिला है। लेकिन सीतापुर के मंदिरों में कोरोना वायरस से निपटने के लिए महंतों द्वारा हवन और रुद्राभिषेक आदि कार्यक्रम शुरु कर दिए गए हैं।
मंदिर के महंतों का दावा है कि जब हवन किया जाएगा तो उससे निकलने वाला धुंआ वातावरण को शुद्ध करेगा और जो कीटाणु हवा में फैले हैं वो सब नष्ट हो जाएंगे और हवन के इस धुंए से कोरौना वायरस नहीं फैलेगा। लोगों को इससे बचाव होगा। मंदिर के महंतों ने चेहरे पर मास्क लगाकर हवन किया। जिसमें काफी संख्या में भक्त उपस्थित रहे। भक्त भी अपने चेहरे पर मास्क लगाए हुए थे और मंदिर में हवन कार्यक्रम चलता रहा। भक्तों का यह दावा है कि इस हवन से वातावरण में शुद्धता आएगी और कोरौना वायरस से पूरी तरीके से बचाव होगा।