मेरठ में जिस अंदाज में कोरोना वायरस से संक्रमित लोग बढ़ रहे हैं वो ना सिर्फ स्थानीय प्रशासन बल्कि सरकार के लिए चिंता का विषय है । 2 अप्रैल को मेरठ में 5 और लोग कोरोना वायरस संक्रमित हो चुके थे। इसमें से चार ऐसे लोग हैं, जिनका संबंध तबलीगी जमात से है । इसके साथ ही अब मेरठ में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है ।
सबसे बड़ी बात अब जो भी मामले सामने आ रहे हैं, उनमे ज्यादातर संक्रमित लोगों के तार जमाती से जुड़े हैं । मेरठ में जो 5 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, उनमें से 4 का संबंध तबलीगी जमात से हैं । वहीं यहां अमरावती की रहने वाली एक बच्ची के भी कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है । बताया जा रहा है कि ये बच्ची यहां अपने एक रिश्तेदार के यहां आई थी।
ये भी जान लीजिए
यूपी से निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए 1330 लोगों को चिन्हित किया गया है । इनमें विदेशी नागरिकों की संख्या 258 हैं, इन सभी को क्वारंटाइन कर जांच की जा रही है। इसके अलावा इन सब के जांच का सैंपल भेजा जा रहा है । अधिकारियों के अनुसार, अभी तक 400 से ज्यादा लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा जा चुका है । इतना ही नहीं पुलिस 200 लोगों के पासपोर्ट जब्त करने की कार्रवाई कर चुकी है ।