शासन-प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी कुछ लोग लॉक डाउन का पालन नही कर रहे हैं, ऐसे में बरेली से एक कोरोना पॉजिटिव ने वीडियो जारी कर अपना दर्द बयां किया है। कोरोना से संक्रमित शख्स ने लोगों से अपील की और कहा कि वो लॉक डाउन का सख्ती से पालन करें।
कोरोना संक्रमित के छलकते दर्द को महसूस कीजिए
वीडियो में अपील करने वाला युवक नोएडा की सीजफायर कंपनी में करने वाला युवक, जो कोरोना पॉजिटिव आया था उसका छोटा भाई है । ये और इसके परिवार के 4 सदस्य कोरोना से संक्रमित है । आज कोरोना पॉजिटिव ये शख्स लोगों से अपील कर रहा है कि वो इस लाइलाज बीमारी से बचे । लॉक डाउन में अपने और अपने परिवार के साथ घर मे ही रहे क्योंकि कोरोना हिंदू मुस्लिम नहीं देखता है ।