बलरामपुर में बीजेपी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी को लॉकडाउन के दौरान हवाई फायरिंग करना अब सालता होगा । मंजू सोच रही होंगी काश इस तरीके से अपना उत्साह ना दिखाया होता । हवाई फायरिंग का ये मामला वायरल होने के बाद पुलिस ने मंजू तिवारी के खिलाफ मामला किया है । तो यूपी बीजेपी ने भी तत्काल संज्ञान लेते हुए मंजू तिवारी को बीजेपी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पद से हटा दिया है ।
मंजू तिवारी पर अब कार्रवाई होने के बाद उन्होंने कहा कि उनसे गलती हुई हैं । वो इसके लिए अपनी गलती स्वीकार करती हैं । आपको बता दे कोरोना के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार रात 9 बजे 9 मिनट के लिए पूरे देश में दीपक, मोमबत्ती और टॉर्च जलाकर एकजुटता का संदेश दिया गया था । इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी ने अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से कई राउंड फायरिंग की थी ।
इतना ही नहीं मंजू तिवारी ने फायरिंग के इस वीडियो को अपने फेसबुक अकाउंट पर अपलोड भी किया है, जो अब वायरल हो रहा है । वीडियो में साफ दिख रहा है कि मंजू तिवारी अपने घर की छत पर रिवॉल्वर से फायरिंग कर रही हैं ।अपने अति उत्साह में कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं ।