Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

ये अद्भूत तस्वीर है ! सबके लिए गौ माता का दूध

कोरोना इंसानों की संवेदनशीलता को जहां उजागर कर रहा है । उस अंदर छिपे प्रेम की परीक्षा ले रहा है । एक इंसान दूसरे इंसान के प्रति इंसानियत दिखा रहा है । कोरोना ये परीक्षा ले रहा है । ये तस्वीर लखनऊ से है जहां एक गाय सूअर को दूध पिला रही है ।

अब तक आप देख रहे होंगे कि लॉक डाउन के माहौल में जहां तमाम सामाजिक संस्थाएं और सरकारी तंत्र निराश्रित और गरीब लोगों के भोजन और पेट भरने के इंतजाम कर रहे हैं । वहीं सेंट्रल बैंक केशव नगर लखनऊ के सामने ये दृश्य देखने को मिला । जहां एक गाय अपने बच्चे के साथ चरते हुए एक सूअर के बच्चे को दूध पिला कर उसकी क्षुधा शांत कर रही थीं।

Exit mobile version