Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

एक ‘हैवान’ शिक्षक जिसके निशाने पर थी छात्राएं, 11 छात्राओं से किया रेप

तेलंगाना का एक प्राइवेट स्कूल जहां शिक्षक के रूप में एक हैवान कुछ ऐसा कर रहा था, जो वाकई में समाज को हिला देने के लिए काफी रहा । आखिर उस शिक्षक की ऐसी क्या करतूत थी जिसे जिसने भी सुना उसके जेहन सोच में पड़ गया । दरअसल वो शिक्षक स्कूल रूपी मंदिर रेप की वारदात को अंजाम दे रहा था । वो पहले खुद शराब पीता था, फिर छात्राओं को शराब पिलाता था और फिर उसके बाद घिनौनी करतूत को अंजाम देता था ।


स्कूल बंद होने के बाद 26 साल का आरोपी कुछ छात्राओं के लिए अलग से क्लासेज लेता था। इस दौरान वह किसी एक बच्ची को चुनता था और दूसरे कमरे में ले जाकर दुष्कर्म को अंजाम देता था। आरोपी ऐसी बच्चियों को शिकार बनाता था जो या तो स्कूल की थीं या फिर उससे 2018 से ट्यूशन पढ़ रही थीं।


टीचर की घिनौनी करतूत की ये घटना सामने नहीं आ पाती अगर दो बच्चियों के परिजनों ने शिकायत नहीं दर्ज कराई होती। हालांकि सामाजिक डर की वजह से वे भी पहले पुलिस के पास जाने को तैयार नहीं थे। पुलिस का कहना है कि गांव के बुजुर्गों की दखल के बावजूद बाकी 9 पीड़ित बच्चियों के परिजन शिकायत के लिए तैयार नहीं हैं।


पुलिस जांच में पता चला है कि बच्चियों को आरोपी ने एग्जाम के दौरान मदद, पेपर लीक करने और गुरुकुल में ऐडमिशन का प्रलोभन दिया था। पुलिस का मानना है कि बच्चियों को झूठे वादे में फंसाकर उस शिक्षक ने 11 छात्राओं का यौन शोषण किया। इसके साथ ही आरोपी ने बच्चियों को कसम खिलाई थी कि वे किसी से मामले का खुलासा न करें। अगर उन्होंने किसी को इस बारे में बताया तो उसने एग्जाम में मदद न करने की धमकी दी थी।

Exit mobile version