Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

UP के इस जिले में एक चोर ने उड़ाई प्रशासन की नींद, बढ़ा कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा

ताजनगरी आगरा में कोरोना विकराल रूप धारण करता जा रहा है । मंगलवार को आई रिपोर्ट में 28 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं । नए मरीजों में तीन तबलीगी जमात से जुड़े हैं तो 6 मरीजों का लिंक एसआर हॉस्पिटल से हैं । आगरा में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 300 के करीब पहुंच गई है । अब तक 295 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है । जबकि छह मरीजों की मौत हो चुकी है ।

आगरा में बढ़ते पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने और सख्ती बढ़ा दी है । पिछले दो दिनों से शहर में कर्फ्यू जैसा माहौल है । पुलिस के साथ ही पीएसी को भी सड़कों पर उतार दिया गया है । साथ ही अब शहर में सब्जी और दूध बेचने के लिए भी अनुमति लेनी होगी । बिना अनुमति के सब्जी या दूध बेचने पर एफआईआर दर्ज होगी ।

आगरा में कोरोना विकराल कैसे हुआ ?

  • 100 से ज्यादा जमाती कोरोना संक्रमित, 400 से ज्यादा क्वारंटाइन
  • दूसरे स्थान पर पारस अस्पताल, यहां से 80 लोग हुए कोरोना संक्रमित
  • फतेहपुर सिकरी में युवक से कोरोना संक्रमितों की संख्या 24
  • स्वास्थ विभाग से जुड़े हेल्थ केयर वर्कर्स भी कोरोना संक्रमित, इनकी संख्या 26
  • सब्जी विक्रेता और मेडिकल कर्मी के बाद एक चोर ने उड़ाई प्राशासन की नींद, तीनों मामलों से कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा हुआ तेज
  • आगरा प्रशासन अब तक शहर में 4000 से ज्यादा सैम्पलिंग लेने का कर चुका काम

ये सब वजह है जिसके कारण आगरा में कोरोना तेजी से आगे बढ़ा और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है ।

Exit mobile version