Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

अखिलेश यादव से मिले AAP नेता संजय सिंह

उत्तरप्रदेश के वर्तमान राजनीतिक हालात में बिना गठबंधन किसी पार्टी की नैया पार होती नहीं दिख रही है… यही वजह है कि बीजेपी हो या समाजवादी पार्टी दोनों ही दल छोटे छोटे दलों को साथ लेकर चुनाव लड़ना चाहते है…इस बीच आज आम आदमी पार्टी के सांसद और उत्तरप्रदेश प्रभारी संजय सिंह जब अचानक अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे तो सपा औऱ आप के बीच गठबंधन के कयास लगना शुरू हो गए..यूपी में 2022 में होने वाले विधानसभा से पहले चुनावी सरगर्मियों तेज है…इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से जनेश्वर मिश्रा ट्रस्ट ऑफिस में मुलाताक की…इस मुलाकात के बाद जहां एक ओर ये कयास लगाए जा रहे है कि शायद 2022 के चुनाव में अखिलेश साइकिल पर बैठ कर अपने विरोधियों का मुकाबला झाडू से करने वाले है…वही आप नेता ने इन अटकलों को नकारते हुए कहा कि अखिलेश यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने आए थे..
एक ओर जहां संजय सिंह ने इस मुलाकात को औपचारिक बताया… वहीं विधानसभा चुनाव से पहले इन दोनों नेताओं की बैठक को अहम माना जा रहा है…दरअसल आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में अपनी सियासी सक्रियता बढ़ाने की कोशिश में जुटी हुई है… यहीं वजह है कि किसान आंदोलन से लेकर राम मंदिर के मसले पर आप नेता संजय सिंह ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था…इससे साफ है कि आप ने दिल्ली और पंजाब के बाद अब यूपी के चुनाव में उतरने का भी मन लिया है…
हालांकि समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव में किसी भी बड़े राजनीतिक दल से गठबंधन से साफ इंकार कर दिया है…इस बीच अब देखना ये होगा की क्या अखिलेश वाकई में अकेले साइकिल पर बैठ कर 2022 की मैराथान में दौड़ लगाएंगे या अपनी साइकिल के पीछे वाली सीट पर आप को बिठाएंगे

Exit mobile version