Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Abbas Ansari को जेल में कहां से दी जा रही थी सुविधाएं।

Abbas Ansari को जेल में कहां से दी जा रही थी सुविधाएं।

Abbas Ansari को जेल में कहां से दी जा रही थी सुविधाएं।

Abbas Ansari को जेल में कहां से दी जा रही थी सुविधाएं। The Rajneeti Special Report

अब्बास अंसारी को जेल में कहां से दी जा रही थी सुुविधाएं
अब्बास को पकड़ने वाली IPS वृंदा शुक्ला ने क्या कहा ?

2022 के विधानसभा चुनाव में सरकार बदलने पर अधिकारियोें से हिसाब खिताब बराबर करने की धमकी देने के मामले में सूर्खियों में आया अब्बास अंसारी ने जेल में ही अफसरों संग सांठगांठ कर ली…कल जिसने धमकी दी थी…उसकी धमकी को भी अधिकारी भूल गए…और जेल में वो हर सुविधा देने लगे जिसकी उसको जरुरत थी…चित्रकूट यूपी के एक जिले का वो जेल जो आज चर्चा का विषय बना हुआ है…जहां एक तरफ योगी सरकार में आरोपी दुहाई मांग रहे हैं,..,तो दूसरी तरफ जेल में बंद एक विधायक मौज काट रहा था…बाहर लगता था कि…माफिया मुख्तार अंसारी का बेटा जेल में है…लेकिन ये किसी को नहीं पता था जेल में भी माफिया के बेटे ने अपनी पूरी बंदोबस्त कर रखी थी…अब्बास जेल में प्राइवेट रुम का इंतजाम करा लिया और हर दिन 3 से 4 घंटे के लिए पत्नी से मिलता रहता था..सोचिए जब एक माफिया के बेटे को जेल में ऐसी सुविधा मिल सकती है जबकि प्रदेश में योगी की सरकार है…तो सवाल तो बनता है कि ये पूरा खेल किसकी छत्रछाया में चल रहा था…

हालांकि इस पूरे मामले का पर्दाफाश करने वाली भी एक महिला ही है…जिसने अपनी प्लाानिंग से रंगेहाथ पूरे इस खेल को उजागर कर दिया… चित्रकूट की जेल में अब्बास अंसारी की पोल खोलने वाली आईपीएस वृंदा शुक्ला इस समय चर्चाओं में हैं,…वृंदा शुक्ला ने अपनी रणनीति से अब्बास अंसारी द्वारा जेल में चल रही मुलाकातों की लाइनें काट दी हैं…यूपी की एक आईपीएस अधिकारी ने अब्बास अंसारी और उनकी पत्नी के बीच मुलाकातों के दौर का पर्दाफाश क्या किया..लोग तारीफ पर तारीफ करते जा रहे हैं..वृंदा शुक्ला के प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है…. इसकी वजह है उनका हर सवालों का सीधा- सीधा जवाब दिया जाना… यूजर्स उनके जवाब को लेकर खासी चर्चा कर रहे हैं…लोग कह रहे हैं कि इस तरह सीनियर अधिकारियों को भी सीधा और स्पष्ट जवाब देना चाहिए….उन्हें इस युवा आईपीएस से सीखना चाहिए….बातों की जलेबी बनाने से बेहतर है कि आप प्रश्नों का सीधा जवाब देते हैं….साथ ही, एसपी वृंदा शुक्ला के हिंदी की भी काफी तारीफ हो रही है….इसमें वे हिंदी के शब्दों का बखूबी प्रयोग करती हुई दिखाई देती हैं…

वृंदा शुक्ला को भनक लगी लेकिन अब्बास अंसारी को मामले की भनक नहीं लगी…क्योंकि माजरा था पूरा योगी सरकार में…और जेल में मिल रही सुविधाओं पर ऐसी चाबुक चली की अब्बास अंसारी जिल जेल था अब उसकी पत्नी की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं…यूपी में जबसे योगी सरकार आई है तबसे बदमाशों, माफियाओं की शामत भी आई है…लेकिन सपा-सुभासपा गठबंधन प्रत्याशी अब्बास अंसारी जेल में आनंद ले रहे थे…चित्रकूट के जेल में बंद अब्बास सबका बॉस बन बैठा था…प्राइवेट रूम का इंतजाम था…अब्बास की बीवी जितनी बार आती थी रजिस्टर में लिखा भी नहीं जाता था…वृंदा शुक्ला ने बताया कि…कैसे अब्बास अंसारी ने जेल में सुविधाएं लेने के लिए अधिकारियों को सेट किया….वृंदा शुक्ला इसिलिए चर्चा में हैं कि…चित्रकूट जेल में मनी लॉन्ड्रिंग केस में बंद विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत अंसारी के साथ हर दिन 3 से 4 घंटे की मुलाकात मामले पर कार्रवाई की है…आईपीएस ने बताया कि…जिलाधिकारी के साथ हमने एक निरीक्षण किया…संवेदनशील बैरकों की जांच की गई…इस दौरान अब्बास अंसारी अपने बैरक में मौजूद नहीं था….कारागार विभाग के कर्मी से जब पूछताछ की गई तो पता चला कि प्राइवेट में मुलाकात करने की अनुमति दी गई है…कारागार कार्यालय के एक प्राइवेट कमरे में पत्नी से मुलाकात कराया जाता है….इसका विवरण मुलाकात रजिस्टर में अंकित नहीं किया जाता है…ये पूरा मुलाकातों का खेल कई दिनों से चल रहा था..

Exit mobile version