Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

ADG प्रेम प्रकाश के सामने कांपने लगा दारोगा का हाथ देखें फिर क्या हुआ

  • ADG साहब ने ली पुलिसकर्मियों की क्लास !
  • किसी से पूछा सवाल तो किसी को कहा पिस्टल खोलकर दिखाओ
  • पिस्टल खोलते समय कांपने लगे दारोगा के हाथ
  • ADG साहब के सामने ही गिर गई पिस्टल की मैगजीन

ADG प्रेम सिंह इन दिनों गजब के एक्शन मोड में हैं…कभी थानेदारों को गलती के लिये उन्हें पुलिस लाइन में ग्राउंड के चक्कर लगाने को कहते हैं तो कभी पुलिस वालों से उनके इलाकों के बारे में पूछने लगते हैं….सवाल करने लगते हैं… कानपुर मंडल एडीजी प्रेम प्रकाश समाधान दिवस के मौके पर जनपद फर्रुखाबाद पहुंचे थे. थाना राजेपुर में जनसुनवाई के बाद एडीजी ने थाने का हाल जानना शुरू किया तो सारी सच्चाई सामने आती चली गई. पुलिसकर्मियों से एडीजी ने आईजी और डीएम के नाम पूछे तो वह जवाब नहीं दे सके. यह देख एडीजी ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने राजेपुर थानाध्यक्ष से कहा कि अगली बार अगर थाने में यह हाल मिल गया तो देखना तुम्हारा क्या हाल बनाता हूं

इस बीच दरोगा संजय यादव से पिस्टल खोलने को कहा तो घबराहट में सिपाही से पिस्टल की मैगजीन ही जमीन पर गिर गई. जिसपर एडीजी प्रेम प्रकाश ने कहा कि पिस्टल खोलना आता भी है या सिर्फ लगाकर चला देते हो. इस दौरान उन्होंने राजेपुर थानाध्यक्ष जयंती प्रसाद गंगवार समेत पुलिसकर्मियों को जमकर फटकार भी लगाई… पुलिस के हालात देख इस बात का साफ़ अंदाजा लगाया जा सकता है कि थानों में चल रही पुलिसिंग की व्यवस्था राम भरोसे ही है. अपराधियों से निपटना तो दूर अपने पास हथियारों को सुरक्षित रखना भी इनके लिए मुश्किल का बना हुआ है.

जब ADG बोले पिस्टल खोलकर दिखाओ तो कांपने लगे दरोगा के हाथ | फर्रुखाबाद | UP News

Exit mobile version