लखनऊ : कनिका कपूर मामले में बड़ी लापरवाही का खुलासा हुआ है, आपको बता दें बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर ने तो बड़ी लापरवाही दिखाते हुए कोरोना के नियमों का उल्लंघन करते हुए अपने साथ साथ दूसरे नागरिकों की जान भी खतरे में डाली ही वहीं लखनऊ सीएमओ की भी बड़ी लापरवाही सामने आई। सीएमओ साहब ने बिना जांच किए गलत तथ्यों पर FIR दर्ज करवा दी थी। अब गलती सुधारते हुए सीएमओ ने एफआईआर संशोधन के लिए दोबारा पत्र लिखा।

कनिका कपूर को लेकर हुए नए खुलासे

  • सीएमओ ने अब बताया कनिका कपूर 11 मार्च को मुंबई से लखनऊ आईं थी।
  • लखनऊ एयरपोर्ट पर उनकी जांच नहीं हुई क्योंकि सिर्फ विदेश से आए यात्रियों की ही थर्मल स्कैनिंग की जा रही है।
  • कनिका कपूर लंदन से मुंबई आई थी जहां एयरपोर्ट पर उनकी जांच हुई।
  • मुंबई में थर्मल स्कैनिंग के बाद अधिकारियों ने कनिका को गृह एकांतवास में रहने के निर्देश दिए।
  • कनिका ने कोरोना को लेकर सरकार द्वारा जारी निर्देशों का उलंघन किया और लखनऊ में कई सार्वजनिक कार्यकर्मों में हिस्सा लिया।
  • कनिका कपूर ने कोरोना वैश्विक महामारी को दूसरे लोगों तक फैलाने का कुतसित प्रयास किया।
  • कनिका कपूर 14 मार्च को लखनऊ के ताज होटल पहुंची
  • कनिका ताज होटल के रूम न. 362 में 16 मार्च तक रुकीं।
  • 16 मार्च को सुबह 10:05 पर होटल ताज से चेकआउट कर कनिका अपने घर चली गईं।

देखने वाली बात ये है कि योगी सरकार ने कनिका के खिलाफ तो एफआईआर की लेकिन इतनी गंभीर महामारी कोरोना के मामलों में लखनऊ सीएमओ की इतनी बड़ी लापरवाही पर कार्रवाई कब होगी?