Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

गाजियाबाद: पिता के बाद बेटे को भी कोरोना वायरस, बिल्डिंग को भी सेनेटाइज किया गया

गाजियाबाद में एक और शख्स को भी कोरोना वायरस का संक्रमण होने का मामला सामने आया है । मरीज का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है, जहां उसकी हालत स्थिर है। इसके साथ ही अब यूपी में संक्रमित मरीजों की संख्या 11 पहुंच गई है।

दो मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आने का बाद अब स्वास्थ्य विभाग की टीम भी सक्रिय हो गई है। डीएम के निर्देश पर राजनगर एक्सटेंशन वाली उस बिल्डिंग को सेनेटाइज किया जा रहा है जहां ये दोनों मरीज रहते थे।


बताया जा रहा है कि कोरोना पीड़ित शख्स के पिता मार्च से ही वायरस से संक्रमित थे और उनका इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है। अब बेटे की ब्लड रिपोर्ट जांच में पॉजिटिव आई है, इसके बाद उसे जिले के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फिलहाल दोनों की हालात स्थिर बताई गई है। ये दोनों संक्रमित मरीज राजनगर एक्सटेंशन के रहने वाले हैं। मरीजों के परिवार में उसकी पत्नी और बेटा है। इन सभी के जांच सैंपल भेजे गए, जिनमें पिता-पुत्र की रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी।

Exit mobile version