Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

नोएडा के बाद गाजियाबाद में भी निकला होमगॉर्ड घोटाला का जिन्न

गाजियाबाद :: नोएडा होमगार्ड घोटाले तो आपको याद होगा इस घोटाले ने पूरी यूपी पुलिस को हिलाकर रख दिया था | अब इसका जिन्न गाजियाबाद में निकल आया है और अगर इसकी जाँच और जिलों में भी कराई जाएगी तो वहाँ भी ये घोटाले देखने को मिल सकते है | इसको ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने एसपी देहात नीरज कुमार जादौन की अध्यक्षता में एक टीम का गठन किया था | जोकि गाजियाबाद जिले में जिला कमांडेंट ऑफिस में फाइलों की जाँच पड़ताल करेगी। जिससे की नोएडा की तर्ज पर गाजियाबाद में किसी तरीके का घोटाला ना हो पाए लेकिन गाजियाबाद जिले के मुरादनगर थाने में एक होमगार्ड घोटाला सामने आया है | जिसमें महीनों से ड्यूटी से नदारद होने के बावजूद 4 होमगार्ड की सैलरी दी जा रही थी।
इस पूरे मामले में मुरादनगर एसएचओ ओमप्रकाश सिंह ने कविनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है | जिसमें उनका कहना है कि होमगार्ड अधिकारी की मिलीभगत से महीनों से इनका वेतन लिया जा रहा था। वही एसपी देहात का कहना है कि कविनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है ओर जाँच की जा रही है।

https://up.news/wp-content/uploads/2020/03/VIDEO-2020-03-14-13-31-56.mp4

क्या था नोएडा घोटाला


नोएडा पुलिस ने पहली बार होमगॉर्ड घोटाला का खुलासा किया था इसमें होमगार्ड की फर्जी हाजिरी दिखाते हुए उनके नाम पर पैसा निकाला जाता था | उन्हें इस फर्जीवाड़े की रकम में सिर्फ दस प्रतिशत की ही हिस्सेदारी मिल पाती थी। बाकी 90% हिस्सेदारी अफसरों की जेब में जाती थी।

Exit mobile version