Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Video : बियर की चुस्की, कुर्सी पे मस्ती… वाह री यूपी पुलिस

उत्तर प्रदेश में पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं…दबंगों के हौसले बुलंद हैं…अपराध लगातार बढ़ रहे हैं…लेकिन यूपी पुलिस क्या कर रही है ये 2 तस्वीरें बयां कर रही है….आपको हम दो तस्वीरें दिखाते हैं…पहली तस्वीर है प्रयागराज की जहां एक दारोगा जी का वर्दी में बीयर पीते वीडियो वायरल हुआ है..ये दारोगा ऑन ड्यूटी थाने के पीछे ही बीयर से अपनी प्यास बुझा रहे हैं….जब दारोगा जी का वीडियो वायरल होकर बड़े अधिकारियों के पास पहुंचा तो दारोगा रजनीश सिंह को सस्पेंड कर दिया गया
यूपी पुलिस की दूसरी तस्वीर…यूपी पुलिस की दबंग महिला दारोगा का ये फिल्मी स्टाइल देखिए…सरकार ने इन अधिकारियों को जन समस्याओं को दूर करने के लिए तैनात किया है लेकिन ये महिला दारोगा का स्टाइल देखकर आप समझ गए होंगे ये ये जनसमस्याओं को लेकर कितनी गंभीर रहती होंगी…ये तस्वीरें कानपुर के उर्सला चौकी का है…यहां पर तैनात ये महिला दारोगा रीना गौतम अक्सर इसी तरह मेज पर पैर रखकर ही बैठती हैं…जहां एक ओर सीएम योगी आदित्यनाथ अपराध को लेकर पुलिस अधिकारियों पर सख्त हैं तो वहीं दूसरी ओर पुलिस अधिकारियों की ये तस्वीरें कुछ और ही बयां कर रही है

https://up.news/wp-content/uploads/2020/09/VIDEO-2020-09-18-17-54-26.mp4
https://up.news/wp-content/uploads/2020/09/VIDEO-2020-09-18-17-54-13.mp4

Exit mobile version